झारखंड

एनआईटी जमशेदपुर के फाइन आर्ट्स क्लब FACES ने उत्कांश ’25 में मचाई धूम

Published

on

जमशेदपुर : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर के फाइन आर्ट्स क्लब FACES ने एक बार फिर अपनी कला प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्कांश ’25 में धाक जमाई। यह प्रतिष्ठित टेक्नो-कल्चरल फेस्ट 10 से 13 अप्रैल के बीच एनआईटी जलंधर में आयोजित किया गया था।

एनआईटी जमशेदपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए दो प्रतिभाशाली छात्रों — शिवम बिट और यशवंत किशन — ने फाइन आर्ट्स की नौ प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और सभी में पुरस्कार जीतकर संस्थान को गौरवान्वित किया।

THE NEWS FRAME

Read More : कांग्रेस पार्टी के टेल्को कॉलोनी मंडल अध्यक्ष देबाशीष घोष ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले को लेकर गहरा दुख और सम्बेदना वेक्त की और कहा की..

इस फेस्ट में एनआईटी कुरुक्षेत्र, एनआईटी कालिकट, आईआईटी दिल्ली, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU), दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) सहित देश भर के 37 प्रतिष्ठित संस्थानों ने भाग लिया। ऐसे कड़े प्रतिस्पर्धी माहौल में FACES टीम ने अपनी कला प्रतिभा से सबको प्रभावित किया।

  • शिवम बिट ने सात प्रतियोगिताओं में भाग लिया और 1 स्वर्ण, 2 रजत, तथा 4 कांस्य पदक हासिल किए।
  • यशवंत किशन ने पाँच प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और 1 स्वर्ण, 2 रजत, तथा 1 कांस्य पदक जीते।

FACES टीम की इस उपलब्धि ने न केवल एनआईटी जमशेदपुर को गर्व महसूस कराया, बल्कि यह सफलता अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनी है। क्लब आगे भी छात्रों की रचनात्मक क्षमताओं को निखारने और कला के क्षेत्र में उत्कृष्टता की परंपरा को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version