TNF News

मॉडल स्कूल हींगवाहेड़ा ब्लॉक तिजारा के नौ विद्यार्थियों का नेशनल मेरिट कम मींस स्कॉलरशिप (NMMS) में हुआ चयन।

Published

on

राजस्थान : स्वामी विवेकानंद राजकीयमॉडल स्कूल हींगवाहेड़ा के नवीं कक्षा में अध्ययनरत नौ विद्यार्थियों इशिका चौहान पुत्री अजीत चौहान, अंशिका यादव पुत्री सुनील यादव, तनीषा पुत्री अजय, लतिका कंवल पुत्री देवेंद्र प्रताप, साक्षी सांवरिया पुत्री राजकुमार, युवराज गजमोति पुत्र देवेंद्र गजमोती, मयंक पुत्र राकेश, भावुक पुत्र दिनेशचंद इशिका गुप्ता का हुआ नेशनल मेरिट कम मींस स्कॉलरशिप (NMMS) में चयन हुआ है।

यह भी पढ़े :जिला कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक।

जिन्हें प्रतिवर्ष ₹12000 तथा कक्षा 9 से 12 तक 4 वर्ष में 48000 रुपए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति के रूप में मिलेंगे। अब तक नेशनल मेरिट कम मींस स्कॉलरशिप (NMMS) में विगत सात वर्षों में स्कूल के 70 से अधिक विद्यार्थियों का इस राष्ट्रीय छात्रवृत्ति के लिए चयन हो चुका है चयनित विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version