TNF News

एक्शन मोड में मंत्री इरफान अंसारी, रिम्स के निदेशक डॉ राजकुमार को किया बर्खास्त, कहा- मंत्री बनने नहीं, सिस्टम सुधारने आया हूं

Published

on

रांची (जय कुमार): राजधानी रांची के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स के निदेशक डॉ राजकुमार को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सह रिम्स शासी परिषद के अध्यक्ष डॉ इरफान अंसारी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. इस निर्णय पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का अनुमोदन भी ले लिया गया है.

डॉ इरफान अंसारी द्वारा जारी आदेश में बताया गया कि निदेशक डॉ राजकुमार ने मंत्री परिषद, शासी परिषद और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनहित में दिये आदेशों का पालन नहीं किया. इसके अलावा रिम्स अधिनियम-2022 के तहत निर्धारित उद्देश्यों की पूर्ति भी नहीं हो पायी. निदेशक डॉ राजकुमार की सेवा संतोषजनक नहीं होने के कारण उन्हें पद से हटाया गया. हालांकि डॉ राजकुमार को रिम्स नियमावली-2022 के नियम 9 (6) के तहत तीन महीने का वेतन और भत्ता देकर तत्काल प्रभाव से पद से बर्खास्त किया गया है.

Read More : झारखंड की प्रख्यात लेखिका डॉ. रोज केरकेट्टा का निधन, राज्य में शोक की लहर

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि हाल ही में हुई जीबी मीटिंग में विभाग की कामकाज की समीक्षा की गई, जिसमें रिम्स निदेशक की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठे। उन्होंने बताया कि निदेशक ने आदेशों की अनदेखी की, विभागीय कामों को जानबूझकर लटकाया और जिम्मेदारियों से भागते रहे। इन्हीं सब कारणों से उन्हें पद से हटाने का फैसला लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version