झारखंड

पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर में नवप्रवेशित कक्षा एक के बच्चों का हुआ धूमधाम से स्वागत, अभिभावकों के लिए आयोजित हुआ अभिविन्यास कार्यक्रम

Published

on

चक्रधरपुर (जय कुमार): शनिवार को पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर में विद्याप्रवेश के तहत नवप्रवेशित कक्षा एक के बच्चों का स्वागत बेहद धूमधाम के साथ किया गया। इस कड़ी में सर्वप्रथम विद्यालय मुख्य द्वार पर बच्चों एवं उनके अभिभावकों को तिलक लगाकर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। तदोपरांत बच्चों को मंच पर पुरस्कार, डिजाइनर मुकुट एवं ग्रीटिंग कार्ड दिया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में उक्त बच्चों के स्वागत में विद्यालय के बच्चों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत सर्वप्रथम विद्यालय की बच्चियों ने स्वागत गीत बेहद सुरीली अंदाज में पेश किया। उसके बाद कई नृत्य प्रस्तुतियां बच्चों द्वारा पेश किए गए।

THE NEWS FRAME

Read More : चाईबासा में 14वीं पदमाबाई रुंगटा मेमोरियल जिला शतरंज प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ

विद्यालय के प्राचार्य श्री विश्वनाथ हांसदा ने अपने संबोधन में कहा कि वे अभिभावकों के आभारी हैं कि उन्होंने अपने बच्चों की शिक्षा के लिए पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर को चुना। आगे उन्होंने अपने संबोधन में विद्याप्रवेश कार्यक्रम के महत्वपूर्ण पहलुओं को अभिभावकों से साझा किए।

अभिभावकों के लिए आयोजित हुआ अभिविन्यास कार्यक्रम

कक्षा एक में नवप्रवेशित बच्चों के अभिभावकों के लिए एक अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अभिभावकों को कक्षा एक की बच्चों के लिए पाठ्यचर्या, कार्ययोजना,समय सारणी एवं अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश की जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version