झारखंड

Netaji Subhash University : बीएड के छात्रों की फ्रेशर पार्टी आयोजित, एषिका दत्ता मिस व मिस्टर फ्रेशर रूपेश रंजन चुने गये.

Published

on

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

जमशेदपुर के पोखारी स्थित नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ एडुकेशन में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें बीएड प्रथम अर्द्धांश, सत्र 2023-25 के छात्राध्यापकों के लिए द्वितीय अर्द्धांश, सत्र 2022-24 के छात्राध्यापकों ने रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया. समारोह में अतिथि के रूप में नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो (डॉ) गंगाधर पंडा, उप प्रो आचार्य ऋषि रंजन, कुलसचिव नागेन्द्र कुमार, डीन अकादमिक प्रो डी शोम, डीन प्रशासनिक प्रो नजिम खान समेत विभाग के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

समारोह की विधिवत शुरुआत के पश्चात् अतिथि के रूप में उपस्थित नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो (डॉ) गंगाधर पंडा, उप कुलपति प्रो आचार्य ऋषि रंजन, कुलसचिव नागेन्द्र कुमार ने नवनामांकित छात्राध्यापकों का मार्गदर्शन किया. बीएड कॉलेज के प्राचार्य प्रो ज्योति प्रकाश स्वाइन, प्रो राज कुमार नायक, डॉ शक्ति प्रकाश सिंह, डॉ जय प्रकाश सिंह, निशा परवीन, शिवानी सिंह व अन्य की कार्यक्रम के आयोजन  में सराहनीय भूमिका रही. समारोह में मिस फ्रेशर एषिका दत्ता, मिस्टर फ्रेशर रूपेश रंजन, बेस्ट परसनलिटी पर्सनालिटी के लिए शिखा पाण्डेय और बेस्ट ड्रेस अप के लिए काजल सिंह का चयन किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version