जमशेदपुर | झारखण्ड
जमशेदपुर के सिदगोडा चिल्ड्रेन पार्क में आयोजित बाल मेला-2023 में भारत सरकार के शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण शैक्षिक संस्थान शामिल हो रहे हैं. इन संस्थानों में एनसीईआरटी (नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनाल रिसर्च एंड ट्रेनिंग) तथा एनबीटी (नेशनल बुक ट्रस्ट) प्रमुख हैं. भारत सरकार के ये दोनों संस्थान मेला में बच्चों का शैक्षणिक विकास की दिशा तथा नई शिक्षा नीति के विविध आयामों की विवेचना के संबंध में मार्गदर्शन करेंगे. इस बारे में ये संस्थान अपने उद्देश्यों एवं विशेषताओं को प्रदर्शित करने वाले स्टॉल लगाएँगे जहां उनके साहित्य स्टैंडी एवं पोस्टरों के माध्यम से विद्यार्थी एवं अभिभावक शैक्षिक जानकारियाँ एवं सूचनाएँ ग्रहण करेंगे. चार स्टॉलों पर प्रदर्शित इनके साहित्य विद्यार्थियों के साथ साथ शिक्षकों का भी मार्गदर्शन करने वाले होंगे. दोनों ही संस्थानों के अधिकारियों से हुई बातचीत में उन्होंने मेला में शामिल होने पर सहमति दी.
नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित बच्चों के लिए उपयोगी पुस्तकों का अलग से दो स्टॉल लगेगा. उल्लेखनीय है कि नेशनल बुक ट्रस्ट देश में भारत सरकार का एक प्रतिष्ठित प्रकाशन संस्थान है, जो विभिन्न प्रकार के बाल साहित्य की रचना करता है और इनका प्रकाशन करता है. इससे देश के बड़े लेखक, कलाकार और साहित्यकार जुड़े हैं.
एनसीइआरटी के विशेषज्ञ बाल मेला में 23 नवम्बर को नई शिक्षा नीति के विविध पहलुओं पर आयोजित विमर्श संगोष्ठी में भाग लेंगे तथा मार्गदर्शन करेंगे. इस संगोष्ठी में मुख्य रूप से जमशेदपुर और आसपास के शिक्षक तथा अभिभावक भाग लेंगे. एनसीइआरटी द्वारा प्रतिनियुक्त विशेषज्ञ इस संगोष्ठी में भाग लेने वाले शिक्षकों को संबोधित करेंगे.
इसके अतिरिक्त देश की अग्रणी प्रकाशन संस्थान “प्रभात प्रकाशन” ने भी मेला में भाग लेने तथा बाल साहित्य के पुस्तकों का स्टॉल लगाने पर सहमत हो गया है. इसी प्रकार गायत्री परिवार की ओर से भी बाल मन को प्रेरित करने वाले धार्मिक रुझान वाले बाल साहित्य का स्टॉल लगाया जाएगा. मेला में कुल क़रीब 50 स्टॉल लगाए जाने की संभावना है.