Election

सांसद पप्पू यादव ने जमशेदपुर पूर्वी की जनता से डा. अजय को जीताने की अपील की, पप्पू यादव ने विभिन्न समाज के लोगो के साथ की बैठक।

Published

on

जमशेदपुर। कांग्रेस प्रत्याशी डा. अजय कुमार के पक्ष में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने सोमवार को जमशेदपुर पूर्वी के जनता से वोट देने की अपील की. उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर लोगों के साथ बैठक किया एवं रणनीति पर चर्चा की. पप्पू यादव ने आज काशीडीह, टुईलाडुंगरी, बर्मामाइन्स, जोजोबेड़ा, रामदीन बागान, जेम्को, भुईंयाडीह और सिदगोड़ा में बैठक की.

THE NEWS FRAME

इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि डा. अजय किसी परिचय के मोहताज नहीं, उन्होंने हमेशा ईमानदारी से काम किया है. उनकी छवि काम करने वाले जनप्रतिनिधि के रुप में है, अगर जमशेदपुर की जनता ने समर्थन दिया तो निश्चित रुप से वो सुरक्षित एवं विकसित जमशेदपुर का लोगों का सपना को पूरा करेंगे. यह चुनाव स्वभिमान की लड़ाई है. यह लड़ाई भ्रष्टाचार और एक परिवार के आतंक के खिलाफ है. 25 वर्षों से एक परिवार के आतंक से मुक्ति के लिए जमशेदपुर पूर्वी की जनता को एकजुटता दिखानी होगी और डा. अजय कुमार को भारी बहुमत जीताना होगा.

यह भी पढ़ें : गोलमुरी, साकची काशीडीह में डा. अजय ने चलाया जनसम्पर्क अभियान

भाजपा करती है नफरत की राजनीति

पप्पू यादव ने कहा कि भाजपा समाज को बांटने एवं सत्ता हासिल करने में विश्वास करती है. 2024 का विधानसभा आदिवासियों मुलवासियों की अस्मिता व स्वभिमान की लड़ाई है. जल,जंगल और जमीन बचाने की लड़ाई में जनता को निर्णय लेना होगा.

पप्पू यादव ने दरबार साहिब में लगाई हाजिरी

पप्पू यादव ने साकची गुरुद्वारा में माथा टेका इस दौरान सिख समाज के लोगों ने अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया. मौके पर पप्पू यादव ने सिख समाज से कांग्रेस प्रत्याशी डा. अजय कुमार को समर्थन देने की अपील की. उन्होंने कहा कि सिख समाज हमेशा जनसेवा की भावना से कार्य करता है. सीजीपीसी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र सहित समाज के लिए लगातार कार्य किया जाता है. जिसकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है. उन्होंने ईमानदार,शिक्षित एवं सर्वसुलभ डा. अजय कुमार को जीताने की अपील की.

इस अवसर पर विजय यादव, परिवंदर सिंह, राकेश साहू, विनोद यादव, गोपाल यादव, सुरेश राय, योगेन्द्र यादव,सुभाष यादव, विनोद यादव, भूषण यादव, सुनील यादव, संजीव श्रीवास्तव और ज्योतिष यादव मुख्य रुप से उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version