TNF News

चाकुलिया में साबुआ हांसदा के शहादत दिवस समारोह में शामिल हुई सांसद जोबा माझी

Published

on

चक्रधरपुर/चाकुलिया (Jay Kumar) : जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए शहीद होने वाले चाकुलिया के साबुआ हांसदा के 37वीं शहादत दिवस समारोह में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी शामिल हुई। इस दौरान सांसद ने केरूकोचा ग्राम में साबुआ हांसदा के समाधि स्थल एवं प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

शहादत दिवस समारोह में सांसद के अलावा जल संसाधन मंत्री रामदास सोरेन, आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा, बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती, ईचागढ़ की विधायक सविता महतो, जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, पोटका के विधायक संजीव सरदार, पूर्व मंत्री दुलाल भुंइया, मोहन कर्मकार, शेख बदरुद्दीन, पवन सिंह समेत सैकड़ों लोग शामिल होकर साबुआ हांसदा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें : वंचित लाभुकों को दो माह तक दिया जाए माईयाँ सम्मान योजना का लाभ : विजय सामद

इस मौके पर सांसद समेत मंत्री और विधायकों ने हाट मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। सांसद जोबा माझी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की जनता आने वाले दिनों में फिर से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनाने का मन बना चुकी है। सांसद ने कहा हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य का सर्वांगीण विकास हो रहा है।

आज हर बहन-बेटी को पेंशन और सम्मान मिल रहा है। इसके अलावा तेजी से विकास योजनाओं को भी धरातल पर उतारा जा रहा है। उन्होंने साबुआ हांसदा को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा हेमंत सोरेन की सरकार ही शहीदों को मान सम्मान के साथ उनके परिवार वालों को नौकरी देने का काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version