TNF News

1 मई को मजदूर दिवस के अवसर पर मोटरसाइकल रैली।

Published

on

झारखंड: जमशेदपुर के सभी कंपनियों के इंटक यूनियनों की विशाल मोटरसाइकल जुलूस एवं सभा 1 मई को होगी। आदित्यपुर पुल से जुलूस प्रारम्भ होकर टाटा मोटर्स यूनियन में समाप्त होगी।

झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश्वर पांडेय के नेतृत्व में टीनप्लेट वर्कर्स यूनियन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष श्री गुरमीत सिंह तोते, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री आनंद बिहारी दुबे, प्रदेश इंटक महामंत्री श्री महेंद्र मिश्रा, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा, टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री मनोज सिंह, परविंदर सिंह एवं रामाश्रय प्रसाद उपस्थित थे। प्रदेश अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने बताया की जमशेदपुर के सभी कंपनियों के यूनियन के नेता एवं मजदूर एक साथ मिलकर आदित्यपुर पुल के पास से मोटरसाईकल जुलूस निकालेगी जो खरकाई ब्रिज से बिस्टुपुर वोल्टास हॉउस होते हुए बिष्टुपुर मेन रोड से मुख्य पोस्ट ऑफिस होते हुए साकची थाना के सामने से बसंत टॉकीज होते हुए आर डी टाटा के सामने से गोलमुरी टिनप्लेट निलडीह तार कंपनी होते हुए टाटा मोटर्स एक नंबर गेट होते हुए टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के समक्ष समाप्त होगी जहां मजदूरों की विशाल सभा का आयोजन किया गया है।

यह भी पढ़ें:  एक्सएलआरआई के प्रोफेसर डॉ. शांतनु सरकार को एएसीएसबी इंटरनेशनल द्वारा सम्मानित किया गया

1 मई को मजदूर दिवस के अवसर पर मोटरसाइकल रैली।

1 मई को मजदूर दिवस के अवसर पर मोटरसाइकल रैली।

 

इसमें 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूर नेताओं द्वारा क्रांतिकारी संबोधन किया जाएगा। श्री पाण्डेय ने कहा की 1 मई को मजदूरों और श्रमिकों को सम्मान देने के उद्देश्य से हर साल दुनियाभर में मजदूर दिवस मनाया जाता है। श्रमिकों के सम्मान के साथ ही मजदूरों के अधिकारों के लिए आवाज उठाने के उद्देश्य से भी इस दिन को मनाते हैं, ताकि मजदूरों की स्थिति समाज में मजबूत हो सके।

साथ ही, इस दिन दुनिया भर के लोग श्रमिकों के अधिकारों को सुनिश्चित करने और उन्हें शोषण से बचाने के लिए मार्च और विरोध प्रदर्शन करके इस दिन को मनाते हैं। जागरूकता फैलाने के लिए कई देशों में इस दिन को सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया जाता है। भारत में भी इस दिन को ‘कामगार दिवस’, ‘कामगार दिन’ और ‘अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें: एक्सएलआरआई के प्रोफेसर डॉ. शांतनु सरकार को एएसीएसबी इंटरनेशनल द्वारा सम्मानित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version