TNF News

राजविजयपुर में विधायक सुखराम उरॉंव ने ग्रामीण किसानों के साथ किया बैठक।

Published

on

रिपोटर : जय  कुमार

चक्रधरपुर  : बन्दगॉंव प्रखण्ड के लाण्डुपोदा पंचायत अन्तर्गत ग्राम राजविजयपुर (बाईसाई) में सिंचाई सुविधा को लेकर ग्रामीण कृषकों और स्थानीय विधायक सुखराम उरॉंव के बीच ग्रामीण मुण्डा रामधन सरदार की अध्यक्षता में एक बैठक किया गया। बैठक का विचारणीय विषय खेती बाड़ी को लेकर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना रहा।

यह भी पढ़े : बीस सूत्री क्रियान्वयन कार्यालय में जनता को फार्म भरने में सहयोग किया।

किसानों द्वारा विजय नहर से पाईप लाईन द्वारा खेतों तक पानी नहीं पहुंच पाने के कारण विगत तीन वर्षों से खेती का कार्य बाधित हो रहा है इस समास्या का समाधान हेतु विधायक सुखराम उरॉंव से समाधान करने का प्रस्ताव रखा गया। ग्रामीण कृषकों की समास्या को देखते हुए विधायक सुखराम उरॉंव द्वारा 400 फ़ीट पक्की सिंचाई नाली निर्माण विधायक निधि से कराने का घोषणा किया गया।

यह भी पढ़े :अंतराष्ट्रीय आदिवासी दिवस-2024 की तैयारीयों को लेकर हुई बैठक।

घोषणा के बाद ग्रामीणों ने विधायक का ताली बजा कर स्वागत करते हुए धन्यवाद व आभार प्रकट किया गया।मौके पर विधायक प्रतिनिधि सह नकटी पंचायत के मुखिया मिथुन गागराई, झामुमो जिला संयुक्त सचिव प्रदीप महतो, लाण्डुपोदा पंचायत के पूर्व मुखिया दुम्बी सुरीन, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा बन्दगॉंव प्रखण्ड उपाध्यक्ष मनोज डांगिल, प्रखण्ड 20 सूत्री सदस्य शिवशंकर महतो, सालुका सुरीन भीष्मा महतो,सोनु सुरीन, भरत सुरीन, पंचा सरदार, रामराई सरदार, महावीर महतो, मानसिंह महतो, सरिता बोदरा, मेचो सुरीन, तनु सरदार सहित भारी संख्या में ग्रामीण कृषक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version