TNF News

विधायक सरयू राय जिला खो खो एसोसिएशन के आम सम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित।

Published

on

एनुअल जनरल मीटिंग और कार्यकारिणी समिति का चुनाव संपन्न।

जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय को पूर्वी सिंहभूम जिला खो खो एसोसिएशन का आम सहमति से नया अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। उनका निर्वाचन रविवार को सिदगोड़ा के सोन मंडप में आयोजित वार्षिक आम सभा एवं कार्यकारिणी समिति चुनाव में किया गया। श्री राय के अलावा वरीय उपाध्यक्ष के रूप में एमपी सिंह, खेल अधिकारी के रुप में विवेक कुमार और संजीव कुमार, उपाध्यक्ष के रुप में पवन कुमार, रामनाथ सिंह, उषा बाखला और बलदेव सिंह नेहरा चुने गए।

यह भी पढ़े :जमशेदपुर पूर्वी के विधायक और पूर्व मंत्री सरयू राय का प्रेस वक्तव्य।

सचिव पद पर विक्टर विजय समड, संयुक्त सचिव पद पर मुकेश कुमार, श्रवण कुमार, राधा वर्मा, खुशबू विश्वकर्मा और दयाल सिंह मेहरा का निर्वाचन हुआ। कार्यालय सचिव के रुप में एसके शर्मा चुने गए तो कोषाध्यक्ष के रुप में श्याम कुमार शर्मा चयनित हुए। तकनीकी निदेशक के रुप में सुबोल चटर्जी चयनित हुए। कार्यकारिणी सदस्य के रुप में शंभू मुखी डुमरी, एम अरशद, राजकुमार सिंह, गोमिया सुंडी, सिद्धू किस्कू, विवेकानंद, चीफ कुमार, गंधर्व कुमार, विशाल कुमार, अमृतलाल मिंज, आरती विश्वकर्मा, सिम्मी कुमारी, अनीता महतो, शिवाजी तिवारी, सुदीप कुमार, नितिन कुमार, बलराम, उपेंद्र बानरा, लल्लन सिंह यादव, कमलेश कुमार और नरेंद्र कुमार का निर्वाचन हुआ।इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत वंदन गान से हुआ।

खो खो

मुख्य अतिथि, विशेष अतिथियों को भारतीय संस्कृति के अनुरुप चंदन टीका लगा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर आसीन अतिथियों को शाल और पूष्प गुच्छ देकर सभा के अध्यक्ष और सांगते सचिव के द्वारा सम्मानित किया गया। चुनाव के उपरांत चुने हुए अधिकारियों को संघ द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।आम सभा में प्रतिभागी प्रतिनिधि के रुप में पूर्वी सिंहभूम जिला के सभी ग्यारह प्रखंडों के प्रतिनिधि, खो खो खेल के प्रेमी पूर्व एवं उदित खिलाड़ी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े :बजट पर विधायक सरयू राय की प्रतिक्रिया।

इस चुनाव के चुनाव अधिकारी वरीय अधिवक्ता (जमशेदपुर न्यायालय) श्री शिव शंकर प्रसाद और सहायक अधिवक्ता श्री राकेश उरांव थे। पर्यवेक्षक के रुप में श्री गोडवीन टोपनो (अध्यक्ष सिमडेगा जिला खो खो संघ) सहायक पर्यवेक्षक के रुप में सत्येंद्र प्रसाद (सचिव चतरा जिला खो खो-खो संघ) मौजूद रहे। विशेष आमंत्रित सदस्य के रुप में संतोष प्रसाद (महासचिव झारखंड राज्य खो खो एसोसिएशन) थे तो पूर्वी सिंहभूम जिला ओलंपिक संघ के प्रतिनिधि के रुप में जगदीश प्रसाद (सचिव पूर्वी सिंहभूम कबड्डी संघ), गोपाल कुमार (झारखंड ताइक्वांडो संघ के सचिव) उपस्थित थे। विशेष आमंत्रित अतिथि के रुप में अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक जेपी सिंह, अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलीट एस के तोमर, पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलीट एन सी देव मौजूद रहे। चुनाव की प्रक्रिया सर्वसम्मति से पूरी हुई। धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष श्याम कुमार शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version