क्राइम

सड़क दुर्घटना में घायल एमजीएम अस्पताल की कर्मचारी पिंकी कुमारी का हुआ निधन ।

Published

on

उपायुक्त को मामले संज्ञान लेते हुए हस्तक्षेप करना चाहिए – विकास सिंह

जमशेदपुर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में क्लर्क के पद में कार्यरत पिंकी कुमारी का प्रातः 5:00 बजे टाटा मुख्य अस्पताल में निधन हो गया । मामले की जानकारी मिलने के बाद भाजपा नेता विकास सिंह टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचे अस्पताल में मौजूद पिंकी कुमारी की बड़ी बहन और उनके बहनोई जो बेंगलुरु में रहते हैं उन्होंने बताया कि शनिवार के दिन पिंकी को राज्य सरकार ने चुनाव के कार्य में लगाया था |

यह भी पढ़े :जमशेदपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 38 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया!

रविवार के दिन साप्ताहिक छुट्टी थी रविवार के दिन संध्या 7:20 पर अपने मंगेतर के साथ पिंकी समता नगर से डिमना चौक जा रही थी एन एच 33 स्थित महिंद्रा शोरूम के समीप तीन ऑटो चालक आपस में रेसिंग लगा रहे थे उसी में एक ऑटो चालक से पिंकी की स्कूटी में धक्का लग गया जिसे पिंकी के मंगेतर चला रहे थे और पिंकी बैठी हुई थी धक्का लगते ही पिंकी बीच सड़क पर गिर गई उसकी हालत गंभीर हो गई आनन फानन में मंगेतर ने घायल पिंकी को टाटा मुख्य अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने उसकी स्थिति को चिंताजनक बताया |

एमजीएम

पिंकी के पिताजी की मानसिक हालत ठीक नहीं है मंगेतर ने इसकी सूचना उसकी बड़ी बहन जो बेंगलुरु में कार्यरत है उसे दिया बेंगलुरु से उसके बहन और बहनोई जमशेदपुर पहुंचे किसी प्रकार भाजपा नेता विकास सिंह का नंबर व्यवस्था कर विकास सिंह को फोन कर मामले की जानकारी दिया। सूचना मिलने पर भाजपा नेता विकास सिंह टाटा मुख्य अस्पताल जाकर मामले की जानकारी लेते हुए मानगो थाना को फोन कर मामले की जानकारी देकर उचित कार्रवाई करने की बात कहीं ।

यह भी पढ़े :ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा एमजीएम में बंटा गया भोजन

तीन दिनों से जिंदगी और मौत से जूझ रही पिंकी कुमारी का प्रातः 5:00 बजे निधन हो गया। टाटा मुख्य अस्पताल के द्वारा अस्पताल का बकाया लगभग ₹100000 मांगा जा रहा है सूचना मिलने पर भाजपा नेता विकास सिंह अस्पताल एवं पिंकी के आवास जाकर परिजनों से मिलकर शोक प्रकट किया । विकास सिंह ने कहा कि चुकी पिंकी एमजीएम अस्पताल में क्लर्क के पद में पदस्थापित थी । इसलिए उपायुक्त एवं एमजीएम अस्पताल प्रबंधन को मामले में हस्तक्षेप कर टाटा मुख्य अस्पताल में लगने वाली ईलाज की राशि को माफ करवाते हुए टेंपो चालक के ऊपर कानूनी कार्रवाई करवानी चाहिए । विकास सिंह ने मानगो के थाना प्रभारी को सीसीटीवी की मदद लेकर टेंपो चालक के ऊपर कानुनी कारवाई करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version