जैंतगढ़ मे चिकित्सक नियुक्ति के साथ स्व प्रभार हो : मुखिया
रिपोटर : जय कुमार
चाईबासा : जगन्नाथपुर सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जयश्री किरण की प्रतिनियुक्ति रद्द करने एंव जैंतगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सुचारु करने के साथ स्थायी चिकित्सक नियुक्त करने की की मांग को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों एंव सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिले के सिविल सर्जन एंव जिला उपायुक्त से मुलाकात की और मांग पत्र सौंपा। 12 प्रतिनिधियों एंव सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा हस्ताक्षरयुक्त मांग पत्र में कहा गया है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैंतगढ़ वर्षों से अपेक्षा का शिकार रहा है।
यह भी पढ़े :जिले के सहायक कलेक्टर पहुँचे संकोसाई टोला, ग्रामीण बच्चो के संग किया पौधारोपण।
चिकित्सकों, कर्मियों और संसाधनो के अभाव मे यह अस्पताल आज तक सुचारू नहीं हो पाया है। पिछले वर्ष एनजीओ अमेरिकेयर द्वारा अच्छी लागत से अस्पताल के जीर्णोद्दार के बाद यहां की जनता को आस जगी थी लेकिन यहां कोई चिकित्सक पदस्थापित नहीं होने के कारण जनता की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। लम्बे प्रतीक्षा के बाद गतवर्ष जैंतगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे एक स्थानीय चिकित्सक की नियुक्ति हुई थी। लेकिन यहां की अतिरिक्त प्रभार सम्भाले सा० स्वा० केंद्र जगन्नाथपुर की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जयश्री किरण के दुर्व्यवार एंव उदासीन रवैये के कारण उन्होने अपना योगदान देना उचित नहीं समझा। कारण वश जैंतगढ़ तथा आसपास की जनता को फिर एक बार अपेक्षा का शिकार होना पड़ा।
दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से तथा स्वास्थ्यकर्मियों के बयान से प्रभारी महोदया की दुर्व्यवहार, मानसिक प्रताड़ना, अफसरशाही, शोषण एंव कार्यशैली की जानकारी के बाद हम जन प्रतिनिधियों की आहूत बैठक मे निर्णय लिया गया कि वर्तमान प्रभारी महोदया की प्रतिनियुक्ति रद्द करते हुए एक कार्यशाली, सक्षम तथा ईमानदार प्रभारी की नियुक्ति के साथ साथ जैंतगढ़ स्पताल को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए यहां स्व प्रभार दिया जाए ताकि इस अस्पताल को एक बेहतर चिकित्सक के साथ साथ प्रभार भी मिल सके तथा यहां के कर्मियों को रजिस्टर एंव डिस्चार्ज प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर, इंडेंट, सत्यापन एंव दवा उठाव के नाम पर माह के अधिकतम दिनो मे जगन्नाथपुर कार्यालय का चक्कर ना लगाना पड़े और कार्य प्रभावित ना हो।
जैंतगढ़ पंचायत के मुखिया प्रवीण पिंगुवा ने कहा कि जैंतगढ़ अस्पताल मे स्थायी रूप से चिकित्सक की नियुक्ति हो और पुर्व की भांति यहां स्व प्रभार हो। उन्होने बताया कि सिविल सर्जन ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया और जिला उपायुक्त ने कहा कि मामला गम्भीर है इसे संज्ञान मे लेकर देखना होगा।मानकी मुंडा संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष जमादार लागुरी ने कहा मांग पत्र की कॉपी जिप अध्यक्ष लक्ष्मी सुरीन को जैंतगढ़ अस्पताल निरीक्षण के दौरान सौंपी जा चुकी है। अब माननीय मंत्री दीपक बिरुवा, सांसद महोदया जोबा माझी को सौंपी जाएगी तथा माननीय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को मेल पर भेजा जाएगा।मौके पर मुखिया प्रवीण पिंगुवा सहित मानकी मुंडा संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष जमादार लागुरी, प्रखंड प्रमुख के सुपुत्र सह प्रतिनिधि हरीश पूर्ति, सामाजिक कार्यकर्ता शम्भू गुप्ता, मो. यासीन उपस्थित थे।