जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उपनगर आयुक्त श्री कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में साफ सफाई से संबंधित संवेदकों के साथ बैठक आहूत की गई इस बैठक में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्रांतर्गत
1. मेसर्स विनय कुमार चौधारी
2. मेसर्स साई कृपा इंटरप्राईजेज
3. मेसर्स मुस्कान इंटरप्राईजेज
4. मेसर्स सेवा सहायोग सिक्युरिटी एण्ड फेसिलिटी मेनेजमेंट प्रा०लि०
5. मेसर्स साई इंटरप्राईजेज
6. मेसर्स सुरेश कुमार कन्स्ट्रक्शन
7. मेसर्स अनुष्का इंटरप्राईजेज
संवेदकों को उपनगर आयुक्त के द्वारा पहले भी कई बार साफ सफाई को बेहतर तरीके से करने एवं इसमें लगने वाले संसाधनों का तथा मजदूरों को देने वाले उपकरणों को सही तरीके से प्रयोग में लाने हेतु निर्देश दिया गया था इसके बावजूद भी साफ सफाई में काफी शिकायतें क्षेत्र से प्राप्त हो रही थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए सभी संवेदकों को एक सप्ताह का कार्य में प्रगति लाने हेतु निर्देश दिया गया ।
यह भी पढ़ें : आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार जिले में आज 11 प्रखंडों के 16 पंचायत एवं 2 नगर निकाय में आयोजित हुआ शिविर
बैठक में सभी संवेदकों को अपने सफाई कर्मियों को सुरक्षा उपकरण पी पी किट, ड्रेस और औजार देने का निर्देश दिया गया । सभी क्षेत्र में कार्य आवंटन अनुरूप सफाई कर्मियों की उपस्थिति प्रतिदिन अपने क्षेत्र के पर्यवेक्षक एवं नगर प्रबंधक के माध्यम से जांच करवाना सुनिश्चित करेंगे सभी सफाई कर्मियों को सरकार के निदेशानुसार न्यूनतम मजदूरी दर लागू करेंगे प्रत्येक माह के 7 तारीख तक सभी मजदूरों को उनके हाजिरी अनुरूप न्यूनतम दर के साथ उनके खाते में देने का कार्य करेंगे ।
इसके बावजूद कार्य करने में संविदा अनुरूप सही ढंग से कार्य नहीं करने पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी ।साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा की अगली बार वह इस प्रकार के संविदा प्रक्रिया में भाग नहीं ले सके। बैठक में नगर प्रबंधक को विशेष पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र के सफाई कर्मीयो के द्वारा किए जा रहे काम निगरानी एवं प्रतिदिन उनकी हाजिरी सूची कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे क्षेत्रवार पर्यवेक्षकों को घर-घर कचरा उठाओ पर ज्यादा केंद्रित करते हुए सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु निर्देश दिया गया।
इस संदर्भ किसी भी प्रकार की सफाई से संबंधित शिकायत के लिए क्षेत्र के पर्यवेक्षकों से संपर्क कर सकते हैं समस्या का समाधान नहीं होने पर कार्यालय कंप्यूटर ऑपरेटर विकास कुमार के 7004649080 पर व्हाट्सएप कर तस्वीर भेज कर शिकायत दर्ज कर सकते हैं ।