TNF News

CKP में सीनियर DCM साहब से SERMU के डिवीज़नल कोर्डिनेटर की मुलाकात।

Published

on

जमशेदपुर : 10/06/2024 को CKP में सीनियर DCM साहब से SERMU के डिवीज़नल कोर्डिनेटर कॉमरेड MK सिंह जी TATA ब्राँच 1 के सचिव कॉमरेड संजय सिंह जी एवं अध्यक्ष SN शिव जी, SK फरीद जी , MP गुप्ता जी , AR रॉय जी एवं अन्य कॉमरेड साथियो ने मुलकात की, जिसमें Commercial स्टाफ की लंबित निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा के उपरांत सहमति बनी है…… 🚩🚩🚩

CKP

1. CKP और HWH डिवीज़न में स्थित कमर्शियल स्टाफ के लिए रेस्ट रूम में AC की व्यवस्था की जाएगी।
2. रेस्ट रूम में नई कुर्सियों की ब्यवस्था की जाएगी।
3. रिक्त पड़े TC/CC और अन्य कौमर्शियल पदों के बारे में भी चर्चा हुई है, जिसपर सीनियर DCM साहब ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द GDCE/LDCE के माध्यम से सारी रिक्त पदों को भर दी जाएगी।

यह भी पढ़े :महिला इंटक की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष देविका सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर स्थित आवासीय कार्यालय में बुधवार को संपन्न हुई।

कॉमरेड MK सिंह जी जिंदाबाद
कॉमरेड SN शिव जी जिंदाबाद
कॉमरेड संजय सिंह जिंदाबाद
SERMU जिंदाबाद 🚩🚩🚩

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version