TNF News

मानगो का फ्लाईओवर और बस टर्मिनल बन गया है सफेद हाथी ।

Published

on

कार्यपालक अभियंता दीपक सहायक के ऊपर दर्ज करूंगा मुकदमा – विकास सिंह

जमशेदपुर : तीन वर्ष पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा गोपाल मैदान में मानगो के फ्लाई ओवर एवं बस टर्मिनल का शिलान्यास किया गया था लेकिन धरातल में कुछ भी कार्य तीन वर्ष पूरा होने पर भी नहीं हुआ।

यह भी पढ़े :मुख्यमंत्री के द्वारा फ्लाई ओवर का भूमि पूजन नहीं करने पर भड़के विकास सिंह कहा 420 नहीं 840 है मंत्री।

भाजपा नेता विकास सिंह ने योजना के आरंभ नहीं होने पर लोगों को जाम से हो रही परेशानी के कारण प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि योजना के कार्यपालक अभियंता दीपक सहायक के ऊपर थाने और न्यायालय में मुकदमा दर्ज करवाया जायेगा। विकास सिंह ने कहा की मंत्री बन्ना गुप्ता की तो राजनीतिक मजबूरी है कि वोट बैंक के कारण भोली भाली जनता को तीन वर्षों से मूर्ख बनाने का काम कर रहे हैं मंत्री बन्ना गुप्ता भ्रम में है कि जमशेदपुर की जनता उनके झूठे लोक लुभावने वादे के झांसे में आ जाएगी ।

विकास सिंह ने कहा कि मंत्री की बात तो समझ में आ रही है लेकिन विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय है कि झूठी और मीठी बातें की समझ परे हैं वे सरकार और विभाग की जिम्मेदार अधिकारी है केवल कुर्सी में बने रहने के कारण मंत्री के हर गलत बातों में अपनी हामी भरते हैं जिसका खामियाजा आम जनमानस को भुगतना पड़ रहा है तीन वर्षों से फ्लाई ओवर एवं बस टर्मिनल के मामले में झूठे लिफाफे बाजी करने के खिलाफ कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय के ऊपर थाने एवं न्यायालय में मुकदमा दर्ज करवाने की बात भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा।

यह भी पढ़े :स्कूल में अवकाश बढ़ाना समस्या का समाधान नहीं है: सुधीर कुमार पप्पू।

विकास सिंह ने कहा सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के नियम अनुसार दीपक सहाय से चार बार भूमि पूजन के नाम में पंडाल और हवा बाजी में किए गए खर्च का हिसाब भी मांगा जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version