TNF News

Lok sabha election 2024: कमिश्नर एवं डीआईजी, कोल्हान प्रमंडल जिले के स्वीप गतिविधियों में हुए शामिल, वाहन स्टीकर, कॉफी मग किया गया लॉन्च

Published

on

# चुनाव का पर्व, देश का गर्व
# VoteKaregaJamshedpur 25 May 2024

मतदाता जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी, सेल्फी, हस्ताक्षर अभियान, मतदाता शपथ एवं गुब्बारे उड़ाकर मतदान का दिया संदेश

Lok sabha election 2024: कमिश्नर, कोल्हान श्री हरि कुमार केशरी एवं डीआईजी, कोल्हान श्री चौथे मनोज रतन ने पूर्वी सिंहभूम जिले में चलाये गए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शिरकत की । समाहरणालय परिसर में जिला प्रशासन के स्वीप कोषांग द्वारा कई तरह की गतिविधियां आयोजित की गई।

THE NEWS FRAME

इस दौरान 25 मई 2024 को अधिक से अधिक संख्या में लोग वोट डालने बूथों में जाएं, लोकतंत्र की मजबूती में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए प्रेरित किया गया। स्वीप कार्यक्रम में पड़ोसी राज्यों ओड़िशा के सुंदरगढ़, मयूरभंज, क्योंझर जिला, पश्चिम बंगाल के पुरूलिया, पश्चिम मेदनीपुर, झारग्राम जिला तथा झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा, रांची, खूंटी, सिमडेगा जिला के डीसी, एसएसपी, एसपी एवं अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें : Lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कमिश्नर, कोल्हान एवं डीआईजी, कोल्हान ने की अंतर्राज्यीय व अंतर्जिला प्रशासनिक-पुलिस पदाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक

इस दौरान जिला प्रशासन के स्वीप कोषांग की ओर से तैयार किए गए वाहन स्टीकर, कॉफी मग को लॉन्च किया गया। साथ ही समाहरणालय परिसर में बनाये गए आकर्षक रंगोली एवं सेल्फी प्वाइंट में पदाधिकारियों ने तस्वीर खिंचाई । मतदाता शपथ पाठ का आयोजन कर आगामी चुनाव में मतदान करने की सभी ने प्रतिबद्धता जताई।

वहीं हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर तथा गुब्बारे उड़ाकर मतदान का संदेश दिया। मौके पर कमिश्नर, कोल्हान एवं डीआईजी, कोल्हान ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रथ जिले के गांव, पंचायत, प्रखंड, बाजार-हाट व सुदूरवर्ती गांव सहित शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कर मतदाताओं को जागरूक करेगी। आयोजित स्वीप कार्यक्रम का नेतृत्व उप विकास आयुक्त सह स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी श्री मनीष कुमार ने किया।

यह भी पढ़ें : Fauji and Friends Team Jai Ho’s white dress launched: फौजी एंड फ्रेंड्स टीम जय हो की सफेद ड्रेस लॉन्च

Please Visit to our site – iqs.one

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version