युवा हमारे देश के भविष्य,अपनी प्रतिभा पहचानकर बढ़े आगे:डॉ. विजय सिंह गागराई
रिपोटर : जय कुमार
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर की आसनतलिया पंचायत के इंदकाटा गांव स्थित मोहरांगटांड मैदान में स्व. सौरभ महतो मेमोरियल दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ शनिवार को किया गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पीपुल्स वेल्फेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ. विजय सिंह गागराई, विशिष्ट अतिथि पंचायत के पूर्व मुखिया नरसिंह बोदरा, पूर्व सैनिक दयासागर केराई,पद्मलोचन महतो, उपस्थित थे.
यह भी पढ़े :विदेशी शराब से लदा गाड़ी पोटका लाल गिरजा के समीप पलटने से चालक समेत तीन लोग हुए घायल।
इस दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. विजय सिंह गागराई ने स्व. सौरभ महतो की तस्वीर के समीप दीप जलाकर व फूल माला चढ़ाकर किया.साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया. मौके पर समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई ने संबोधित करते हुये कहा कि युवा हमारे देश के भविष्य है और वह अपनी प्रतिभा को पहचानकर आगे बढ़े.उन्होंने कहा कि खेलकूद में भी बेहतर भविष्य बनाया जा सकता है.हमारे झारखंड राज्य के कई खिलाड़ी विभिन्न खेलों में देश-विदेश में नाम रौशन कर रहे हैं.
क्रिकेट में पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी ने झारखंड को अलग पहचान दी है.जरुरत है तो युवाओं को अपनी प्रतिभा पहचानकर आगे बढ़ने की.उन्होंने कहा कि क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए वे प्रयासरत है.इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व मुखिया नरसिंह बोदरा व पूर्व सैनिक दयासागर केराई ने भी संबोधित करते हुये खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.शनिवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच सुबानसाई क्रिकेट टीम व टीकरचांपी क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. जहां सुबानसाई की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया.
यह भी पढ़े :भाजपा ने चलाया वृक्षारोपण कार्यक्रम, कराईकेला के बुनियादी विद्यालय में लगाए वृक्ष।
वहीं बैटिंग के लिए उतरे टीकरचांपी क्रिकेट टीम के सूर्या बोदरा ने पहले गेंद में छक्का मारकर बेहतर शुरुआत किया.शनिवार को उद्घाटन मैच टीकरचांपी की टीम ने जीता.प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा.इस प्रतियोगिता में कुल 24 टीमें खेलेंगी.इस मौके पर आयोजन समिति के नितिश महतो, राजीव महतो, बिलकिशोर महतो, मुकेश महतो, कमल महतो, सचिन महतो, मुन्ना महतो, जयंत महतो, सिंह बोदरा, बहादुर बोदरा समेत अन्य सदस्य, खेलप्रेमी व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.