झारखंड

भूमि अधिग्रहण : फॉरेस्ट लैंड एनओसी की समीक्षा बैठक, उपायुक्त ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Published

on

  • जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने की विभिन्न परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण, फॉरेस्ट लैंड एनओसी की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला में विभिन्न परियोजनाओ के क्रियान्वयन के लिए भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामलों के समाधान के लिए जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल द्वारा वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक की गई। बैठक में सुरदा, राखा एवं केन्दाडीह माइंस के अलावा धालभूमगढ़ एयरपोर्ट, फुलडुंगरी रोड के लिए वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र तथा फुलडुंगरी रोड में प्रतिपूरक वनरोपण भूमि तथा एचसीएल अस्पताल के जीर्णोद्धार एवं अन्य परियोजनाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा सभी परियोजनाओं को समय से पूर्ण कराने के लिए वन विभाग, अंचल, अनुमंडल, राजस्व, यांत्रिकी एवं कल्याण विभाग आदि के पदाधिकारियों को स्थानीय स्टेकहोल्डर के साथ समन्वय बनाकर प्रक्रिया पूरा करने का निदेश दिया गया । परियोजनाओं को जल्द प्रारंभ करने के लिए आवश्यक भूमि को चिन्हित करने, ग्राम सभा की प्रक्रिया पूरी करने, परियोजना को प्रारंभ करने लिए विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक कदम उठाने की बात कही गई ।

Read More : टाटा स्टील की कोल्ड रोलिंग मिल, जमशेदपुर ने उन्नत स्टील विनिर्माण में 25 वर्षों की उत्कृष्ट यात्रा पूरी की

बैठक में वन भूमि पर प्रस्तावित योजनाओं के लिए एनओसी प्रक्रियाओं की प्रगति की भी विस्तार से समीक्षा की गई। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आवश्यक दस्तावेज एवं प्रतिवेदन समयबद्ध तरीके से प्रस्तुत करें ताकि एनओसी जल्द से जल्द प्राप्त किया जा सके।

बैठक में उपायुक्त ने यह भी कहा कि भूमि अधिग्रहण एवं वन स्वीकृति से जुड़े सभी कार्यों में पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता बरती जाए, ताकि प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा समय पर मिल सके और परियोजनाओं के कार्यान्वयन में कोई बाधा न आए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने का निर्देश दिया। इस समीक्षा बैठक का उद्देश्य जिले में विकास कार्यों को गति देना एवं सभी प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सरल और सुगम बनाना था, जिससे जिले के नागरिकों को योजनाओं का त्वरित लाभ मिल सके।

वर्चुअल बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री सबा आलम अंसारी, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी, एडीसी श्री भगीरथ प्रसाद, एसडीओ घाटशिला श्री सुनील चंद्र, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री शंकराचार्य समद, ईडी एचसीएल, पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता श्री दीपक सहाय, सीओ धालभूमगढ़ श्री समीर कच्छप, बीडीओ घाटशिला श्रीमती यूनिका शर्मा, सीओ घाटशिला एवं सीओ मुसाबनी जुड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version