राजनितिक

खूंटी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने गांवों में जनता से संपर्क किया , केंद्र सरकार की उपलब्धियों का किया जिक्र

Published

on

जमशेदपुर: कल 29 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री और खूंटी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने तमाड़ प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया और जनता से संवाद किया। उन्होंने जनता को केंद्र सरकार के दस साल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा, देशभर में रहने वाले किसान हो, महिला हो, युवा हो, गरीब हो, सबके लिए नीति बनाने का काम हमारी सरकार कर रही है। आज भारत सरकार जनता की भलाई के लिए नीतियां बनाकर राज्य सरकार को पैसा भेजती है, लेकिन राज्य सरकार इन योजनाओं को लागू करने में विफल है।

मुंडा ने नल-जल योजना की बात करते हुए कहा, “केंद्र सरकार ने इसके लिए पैसा भेजा है, लेकिन आज उसका हाल बुरा है। केंद्र सरकार गरीबों के लिए मुफ्त अनाज भेज रही है, लेकिन उसका भी बंदरबांट यह सरकार कर रही है।

खूंटी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने गांवों में जनता से संपर्क किया , केंद्र सरकार की उपलब्धियों का किया जिक्र

यह भी पढ़ें: शोभा सहाय ट्रस्ट: शिक्षा के ज्योति से रोशन कर रहा है स्लम एरिया के बच्चों का जीवन

यह भी पढ़ें: एक्सएलआरआई के प्रोफेसर डॉ. शांतनु सरकार को एएसीएसबी इंटरनेशनल द्वारा सम्मानित किया गया

यह भी पढ़ें: भीषण गर्मी के चलते KG से 8वीं तक की कक्षाएं स्थगित, 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक लगेंगी

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की सराहना करते हुए कहा, मोदी सरकार सबके कल्याण के बारे में सोचती है, सब सुखी रहे इसको लेकर कार्य करती है। गरीबों की चिंता करती है। ऐसी सरकार को हमें फिर से लाना है। फिर से हमें मोदी सरकार बनाना है।

उन्होंने आगे कहा, हमारे बच्चे शिक्षित हो, परिवार स्वस्थ्य हो, लोगों को रोजगार मिले, इस तरह के कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है। आज हमारा देश आत्मनिर्भर बन रहा है, विदेशों में बनने वाले समान हमारे देश में बन रहे हैं, वहीं खूंटी वासियों के लिए गर्व करने का पल यह है कि सबसे महंगा बिकने वाला फ़ोन ‘आईफोन’ यहां की बेटियां बना रही हैं।

उन्होंने यह भी जाहिर किया कि रोजगार मेले के माध्यम से हजारों बेटियों को रोजगार देने का काम किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version