भिवाड़ी, 19 अगस्त: भिवाड़ी के निकटवर्ती गांव महेश्वरी के भक्तों ने आज हरिद्वार से लाई गई कावड़ को पूरे धूमधाम के साथ गांव के शिव मंदिर में चढ़ाया। इस धार्मिक आयोजन में सैकड़ों भक्तों ने हिस्सा लिया और पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए।
महेश्वरी गांव में स्थित भगवान शिव के मंदिर से शनि देव मंदिर तक पेट पलनिया करते हुए 11 भक्तों ने परिक्रमा लगाई और कावड़ को चढ़ाया। इस पवित्र कार्य में छह महिलाएं और पांच पुरुष भक्त शामिल थे।
इस मौके पर गांव के प्रमुख व्यक्ति उधम सिंह नंबरदार, राजेश प्रधान, काला डीजे वाला, मंदिर के महंत पंडित जी, और वीर सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान गांव में भक्तिमय माहौल बना रहा, और सभी ने मिलकर भगवान शिव की आराधना की।
रिपोर्टर : मुकेश कुमार शर्मा, भिवाड़ी, राजस्थान।
यह भी पढ़ें : मोटू पतलू कॉमेडी नाइट में सौरभ चक्रवर्ती ने जमशेदपुर के बच्चों संग लगाया हंसी का तड़का
वीडियो देखें :