क्राइम

ब्रेकिंग: कदमा के 25 वर्षीय पी राजु ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।

Published

on

जमशेदपुर क्राइम: कदमा के शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 3 के रहने वाले 35 वर्षीय पी राजू शाम लगभग 3:00 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया वह किराए के मकान में रहता था उसकी मां कल्पना टाटा स्टील में प्राइवेट कंपनी के अंदर में काम कर रही थी बस्ती वासियों ने उन्हें खबर किया कल्पना जब घर लौटी तो देखा कि पुलिस वाले बेटे के शव को लेकर जा रहे हैं ।

कल्पना ने पुलिस के सामने कहा कि उसकी पत्नी मायके गई है उसे आने दिया जाए लेकिन पुलिस ने उसकी बात नहीं मानी सीधे शव को अंत परीक्षण हेतु एमजीएम कॉलेज में ले जाकर रख दिया बेटे के शव को ठीक से नहीं देख पाने के कारण मृतक राजू की मां कल्पना ने भाजपा नेता विकास सिंह को फोन कर मामले की जानकारी देते हुए एमजीएम कॉलेज एवं अस्पताल में बुलाने का काम किया मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने पुलिस की कार्रवाई की निंदा करते हुए इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को करने की बात कही। कल्पना ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया कि उसका इकलौता बेटा राजू नई मोटरसाइकिल खरीदने के लिए जिद कर रहा था जिसे वह दो महीने बाद देने की बात कररही थी। राजू की शादी लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी उसके कोई संतान नहीं है।

यह पढ़ें : मुरली पब्लिक स्कूल में महिला दिवस समारोह: शिक्षिकाओं और महिला कर्मचारियों का सम्मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version