झारखंड

JNAC में सफाईमित्र सुरक्षा शिविर का हुआ आयोजन।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

जमशेदपुर शहर में साफ-सफाई में कार्यरत जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति एवं टाटा स्टील यूआईएसएल के सफाई कर्मियों, चालको एवं पर्यवेक्षकों के लिए सफाईमित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जा रहा है, इसके तहत सफाईमित्रों को निःशुल्क चिकित्सा जांच एवम सरकारी योजनाओं से जोड़ने का काम किया जा रहा है। 

सफाईमित्र सुरक्षा शिविर का पहला आयोजन धातकीडीह मैदान स्थित सामुदायिक भवन में किया गया जहां लगभग 400 सफाईमित्रों को ईएसआईसी से मिलने वाली सुविधा के बारे में बताया गया, उन्हें वृद्धा पेंशन योजना, निराश्रित महिला, निःशक्त व्यक्ति एवं एड्स से संक्रमित व्यक्तियों के लिए राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत कराया गया। सफाईमित्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री समृद्धि योजना के बारे में जानकारी एस डबल्यू एम एक्सपर्ट सौरभ कुमार ने दी। विशेष पदाधिकारी मुकेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा की हम लोग सफाई वाले हैं और सबसे पहले यह जरूरी है की हम अपने काम पर गर्व करें। काम के साथ साथ अपने स्वास्थ्य का भी खयाल रखने की सलाह दी उन्होंने। उन्होंने कहा की सफाईमित्र सुरक्षित रहेंगे तभी शहर सुरक्षित रहेगा।

टाटा स्टील यूआइएसएल के तरफ से मुख्य प्रबंधक डॉक्टर आलोक ने सफाईमित्रों का हौसला अफजाई किया। दूसरे शिविर का आयोजन राम दास भट्ठा स्थित सामूदायिक भवन में किया गया जहां लगभग 350 सफाईमित्रों ने शिविर का लाभ लिया। दोनो ही शिविर में डॉक्टर स्वाति की टीम ने सफाईमित्रों की स्वास्थ्य जांच की। कार्यक्रम में प्रबंधक संजय तिवारी, प्रमेश्वर, जगन्नाथ ने अहम भूमिका अदा की।

उप प्रशासक पीयूष सिन्हा ने बताया की मेगा सफाईमित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन 28 सितंबर को दोपहर ढ़ाई बजे अपराह्न सिद्धगोडा स्थित बिरसा मुंडा नगर भवन मे किया जाएगा, मेगा सफाईमित्र सुरक्षा शिविर में लगभग 900 सफाईमित्र भाग लेंगे, उनके निःशुल्क स्वस्थ जांच के लिए 10 चिकित्सक की टीम रहेगी, उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए विभिन्न अधिकारीयों को आमंत्रित किया गया है। इस शिविर में जमशेदपुर अधिशुचित क्षेत्र समिती के साथ साथ टाटा यूआइएसएल के सफाईमित्र भी हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम का आयोजन जमशेदपुर अक्षेस एवं टाटा यूआइएसएल के द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version