झारखंड

JNAC ने आश्रयहीन परिवार को किया रेस्क्यू।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

पूर्व स्टार टाकीज़, बर्मामाइन्स में आश्रयहीन परिवार के सड़क पर रहने की सूचना पर विशेष पदाधिकारी अजीत कुमार द्वारा त्वरित कार्यवाई के तहत वृद्ध आश्रयहीन परिवार को बर्मामाइन्स पारिवारिक आश्रयगृह में स्थान उपलब्ध कराते हुए भोजन आदि की व्यवस्था की। कोननगर, हुगली, पश्चिम बंगाल के रहने वाले श्री अभिजीत सेन गुप्ता तथा श्रीमती सुष्मिता सेन गुप्ता को सड़क पर ठंड से तडपते देख बर्मामाइन्स पारिवारिक आश्रयगृह में स्थान उपलब्ध कराया गया है। वृद्ध आश्रयहीन परिवार को रेस्क्यू कर आश्रयगृह में‌ लाने में बर्मामाइन्स थाना प्रभारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

रेस्क्यू कार्य में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के नगर मिशन प्रबंधकगण तथा सामुदायिक संगठनकर्ता गीता कुमारी मूल रूप से उपस्थित रहकर रेस्क्यू कार्य संपादित किए।

बता दें की सचिव, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार; निदेशक, नगरीय प्रशासन निदेशालय, नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड तथा अध्यक्ष, राज्य स्तरीय आश्रयगृह अनुश्रवण समिति, झारखण्ड, रांची से प्राप्त निर्देश तथा उप नगर आयुक्त तथा विशेष पदाधिकारी, जमशेदपुर अक्षेस से प्राप्त मार्गदर्शन के आलोक में शरद ऋतु को देखते हुए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अंतर्गत सभी छ: आश्रयगृहों का संचालन एवं नियमित रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version