TNF News

जमशेदपुर में झारखंड की दूसरी स्टेट मुआयथाई चैंपियनशिप का हुआ शुभारंभ।

Published

on

जमशेदपुर : कांग्रेस पार्टी के माननीय ज़िला अध्यक्ष श्री आनंद बिहारी दूबे जी ने मुआय थाई एसोसिएशन झारखंड द्वारा आयोजित द्वितीय झारखंड स्टेट मुआय थाई चैंपियनशिप २०२४ का दिया प्रज्वलित कर के किया शुभारंभ।

यह भी पढ़े :टाटा स्टील ने प्रकृति संरक्षण और स्वस्थ जीवनशैली के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए ग्रीन-ए-थॉन का आयोजन किया।

जिसमे विशेष अतिथि के रूप में मुआय थाई इंडिया फेडरेशन के महासचिव श्री डीसी भोला जी , कोल्हान कमिश्नर विजॉय सिंह, श्री श्री फाउंडेशन एवं मानस सत्संग समिति के संस्थापक श्री मुरारी जी , टोटल सोल्यूशन सर्विसेज़ कन्सल्टेंसी के चेयरमैन श्री उमेश जीं और बॉक्सिंग कोच पीएस स्वामी जी भी उपास्थिति थे।

जमशेदपुर

इस चैंपियनशिप का आयोजन बारईढ़ी कम्युनिटी सेंटर, बरिधि, जमशेदपुर में १ जून श्याम ७ ब्जे किया गया। इस चैंपियनशिप में झारखंड के 8 अलग – अलग ज़िलो के १५० से भी अधिक और वेस्ट बंगाल , हावड़ा से कोच अनुपम रॉय की तरफ़ से १५ बच्चो ने भाग लिया।

यह भी पढ़े :पारडीह काली मंदिर के महंत बाबा विद्यानंद सरस्वती जी के 59वें जन्मदिन पर प्रकृति ने दिखाई नरमी, हुई मूसलाधार बारिश।

इस चैंपियनशिप का आयोजन मुआयथाई एसोसिएशन झारखंड के संस्थापक गुरप्रीत सिंह अंगराज जी, अध्यक्ष अनिर्बन मंडल जी, जॉइंट सेक्रेटरी हरप्रीत सिंह, उपाध्यक्ष लक्खीकांत दस और कोषाध्यक्ष अनमोल कौर अंगराज जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ । यह चैंपियनशिप दिल्ली से आये इंटरनेशनल जज़ एव रेफ़री श्री दया चंद भोला की की निगरानी में हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version