TNF News
IPTA परिवार ने बिहार दिवस पर आईपीएस विकास वैभव जी को किया सम्मानित
Patna : दिनांक 22 मार्च 2025 (शनिवार) को भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ (IPTA) और समाजसेवी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री परमानन्द मोदी सहित बिहार प्रदेश की कोर कमेटी के सदस्यों ने माननीय आईपीएस विकास वैभव जी के साथ लेटेस्ट इंस्पायर बिहार संकल्प समारोह में भाग लिया।
इस शुभ अवसर पर IPTA संगठन की ओर से माननीय विकास वैभव जी को IPTA वार्षिक कैलेंडर और सुंदरकांड पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार प्रदेश के संगठन मंत्री अशोक कुमार भगत जी एवं प्रदेश के अन्य नेतृत्वकर्ता शशि शेखर कुमार जी सहित कई पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
उपस्थित गणमान्य सदस्यों में शामिल थे:
🔹 विजय कुमार पांडे
🔹 एम.पी. गुप्ता
🔹 अशोक कुमार भगत
🔹 डॉ. राहुल कुमार
🔹 दुर्गा प्रसाद गुप्ता
🔹 अमृत प्रेम
🔹 सनी कुमार
🔹 शोभा कुमारी
🔹 राहुल कुमार
🔹 गणेश कुमार
🔹 अमित कुमार सिंह
यह आयोजन बिहार दिवस के पावन अवसर पर संगठन के संकल्प और प्रेरणा को समर्पित रहा।