शिक्षा

IPTA का संसद में प्रश्न उठाने हेतु सांसद विद्युत वरण महतो को ज्ञापन सौंपा गया

Published

on

जमशेदपुर : भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ सह समाजसेवी संस्था (IPTA) के 16 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर, झारखंड के सांसद विद्युत वरण महतो को संसद में निजी शिक्षकों के मुद्दे उठाने हेतु ज्ञापन सौंपा। सांसद विद्युत वरण महतो ने आश्वासन दिया कि इस ज्ञापन को आज ही दिल्ली भेजा जाएगा और आगामी सत्र में इस विषय को संसद पटल पर रखा जाएगा।

देशभर के 50 लाख से अधिक निजी शिक्षकों को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि से अवगत कराते हुए IPTA ने अपील की है कि वे अपने अधिकारों को संविधान में स्थान दिलाने के लिए संगठन से अधिक से अधिक संख्या में जुड़ें। इस अवसर पर संगठन ने नारा दिया – “ना डंडे से, ना झंडे से, हम लोग अपना अधिकार लेंगे, कलम के फंडे से।”

IPTA के प्रमुख सदस्य डॉ. परमानंद मोदी (मिनी मोदी) ने सांसद विद्युत वरण महतो को मात्र एक वाक्य में संगठन का परिचय देते हुए कहा कि “देश की 90% शिक्षा नीति को सुदृढ़ करने में निजी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है।” उन्होंने इस समर्थन के लिए सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं एवं धन्यवाद दिया।

वीडियो देखें : 

Read More : ई सी एच एस में कार्यरत डॉक्टर तनुश्री दत्ता को ट्रांसफर आने पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम ने किया सम्मानित

प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख सदस्य:

  • डॉ. परमानंद मोदी
  • रंजीत श्रीवास्तव
  • अनिल कुमार मेहता
  • एस. डी. प्रसाद
  • शैलेश कुमार शर्मा (टाटा)
  • शंकर तिवारी
  • सुबोध कुमार पंडित
  • लल्टू गोराई
  • डॉ. शशी शेखर
  • डॉ. रूपेश कुमार आनंद
  • गौर नंदलाल साहू
  • पंकज कुमार गुप्ता
  • विजय कुमार
  • आर. बी. निराला
  • श्यामसुंदर कुमार
  • अभिषेक कुमार

इसके साथ ही, ज्ञापन की एक प्रति आवेदन के रूप में संलग्न की गई है। IPTA परिवार ने सभी शिक्षकों से आह्वान किया कि वे अपने अधिकारों के लिए संगठित होकर इस मुहिम को और मजबूती प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version