TNF News

करीम सिटी कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया गया, नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलाई गई और रैली निकाली गई।

Published

on

जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं 2/37 झारखंड राष्ट्रीय क्रेडिट कोर के संयुक्त तत्वाधान में 26 जून 2024 को अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर करीम सिटी कॉलेज के प्रधानाध्यापक डॉक्टर मोहम्मद रियाज, एनसीसी के सहयोगी अधिकारी मेजर डॉक्टर फकरुद्दीन अहमद एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर आले , एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज़ , कॉलेज के प्रोफ़ेसर डॉक्टर इंद्रसेन सिंह, डॉ मोहम्मद अमान उपस्थित थे ।

नशा

प्रधानाध्यापक डॉक्टर मोहम्मद रियाज ने सभी विद्यार्थियों से अपील की कि वे नशे की लत से खुद को एवं पूरे समाज को दूर रखने का प्रयास करें। साथ ही नशा मुक्ति के लिए सभी विद्यार्थियों शपथ भी दिलवाया। इसके बाद एनएसएस स्वयंसेवक एवं एनसीसी कैडेट के नेतृत्व में करीम सिटी कॉलेज द्वारा एक रैली भी निकल गई जिसमें सभी ने विभिन्न स्लोगनों एवं नारो के माध्यम से समाज के लोगों को नशे के दुष्प्रभाव से संबंधित जानकारी देने का प्रयास किया।

यह भी पढ़े :अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन।

कार्यक्रम का संचालन एनएसएस स्वयंसेवक मानव घोष एवं धन्यवादज्ञापन एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज ने किया |इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एनसीसी के कैडेट, एनएसएस स्वयंसेवक एवं सभी विद्यार्थियों का बहुमूल्य योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version