झारखंड

असाध्य रोग समिति की बैठक: ब्लड कैंसर पीड़ित मरीज के इलाज हेतु ₹3.13 लाख की स्वीकृति

Published

on

चाईबासा सदर अस्पताल में मुख्यमंत्री गंभीर बीमार उपचार योजना के तहत निर्णय

चाईबासा (जय कुमार), 6 मई 2025: मुख्यमंत्री गंभीर बीमार उपचार योजना के तहत सोमवार को सदर अस्पताल, चाईबासा में असाध्य रोग समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. सुशांतो कुमार मांझी ने की। इस दौरान ब्लड कैंसर से पीड़ित डंगूवापोसी निवासी पुतुल साव (64 वर्ष) के इलाज के लिए ₹3,13,520 (तीन लाख तेरह हजार पांच सौ बीस रुपए) की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई।

🏥 मेहरबाई कैंसर अस्पताल में चल रहा है इलाज

पुतुल साव का इलाज जमशेदपुर स्थित मेहरबाई कैंसर हॉस्पिटल में चल रहा है। असाध्य रोग समिति द्वारा स्वीकृत यह सहायता मुख्यमंत्री गंभीर बीमार उपचार योजना के अंतर्गत प्रदान की गई है, जिससे मरीज को जीवनरक्षक इलाज सुगमता से मिल सके।

👥 बैठक में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

बैठक में चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा के प्रतिनिधि के रूप में अधिवक्ता राजाराम गुप्ता, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. शिवचरण हंसदा, डॉ. बरियल मार्डी, डॉ. पॉलिना मुंडू, प्रधान लिपिक सुभाष सोरेन समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।

Read More : मालती गिलुवा का राज्य सरकार पर हमला, कहा बिजली बिल वृद्धि जनहित में नहीं

🧾 राज्य से मिला ₹1.5 करोड़ का फंड

अधिवक्ता राजाराम गुप्ता ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने से समिति के पास फंड की कमी के कारण मरीजों को सहायता मिलने में देरी हो रही थी। इस समस्या को विधायक दीपक बिरुवा के माध्यम से राज्य सरकार के समक्ष रखा गया, जिसके परिणामस्वरूप 4 मई 2025 को चाईबासा सदर अस्पताल के लिए ₹1.5 करोड़ की राशि राज्य से आवंटित कर दी गई है।

नए फंड से मरीजों को राहत

इस ताजा फंड उपलब्धता के बाद चाईबासा एवं आसपास के क्षेत्र के उन मरीजों को बड़ी राहत मिली है, जो असाध्य बीमारियों जैसे कैंसर, किडनी फेल्योर, हृदय रोग आदि से पीड़ित हैं और जिनके पास इलाज के लिए आर्थिक संसाधनों की कमी है।

📢 यह योजना गंभीर रोगियों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है और अब नए फंड से और अधिक जरूरतमंदों को सहायता मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version