TNF News
पेयजल की असुविधा को देखते हुए अविलंब बोरिंग की मांग: विजय सामाड।
रिपोटर : जय कुमार
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत हाथिया पंचायत के ग्राम बाईहातु आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में पेयजल सुविधा नहीं होने के कारण कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी सह 20 सुत्री सदस्य विजय सिंह सामाड ने पेयजल विभाग के पदाधिकारियों को लिखित आवेदन देकर बाईहातु आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में बोरिंग का मांग किया है।
आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण कार्य पूर्ण हो कर दस वर्षों बीत गया परन्तु आपके विभाग के द्वारा अभी तक आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में बोरिंग नहीं किये। काफी चिन्ता-जनक की बात हैं। आंगनबाड़ी में नामांकित छोटे छोटे बच्चों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
श्री सामाड ने यह भी कहा पेयजल की असुविधा को लेकर सेविका से पूछा जाने पर उन्होंने कहा बोरिंग नहीं है इस का रिर्पोट हमेशा ही अपने कार्यालय को देते थे। लेकिन मेरे कार्यालय के द्वारा पेयजल विभाग को इस का रिर्पोट दिया जाता यह नहीं इसका पता नहीं। अन्त में श्री सामाड ने कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता से मांग किया है त्वरित संज्ञान लेकर उस स्थल पर बोरिंग कर पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराया जाय।