TNF News

बिरसानगर किफायती आवासीय परियोजना में पहले आओ पहले पाओ के आधार लाभुकों को मिलेगा अपना आशियाना।

Published

on

जमशेदपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी )के घटक-III अंतर्गत बिरसानगर में निर्माण हो रहे 9592 आवास योजना में तेजी लाने के लिए जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त श्री कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई ।

यह भी पढ़े :प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक 3 अंतगर्त बिरसानगर आवासीय परियोजना के गृह प्रवेश की कवायद शुरू।

समीक्षा के दौरान बिरसानगर में बन रहे 9592 आवास में प्रायोरिटी ब्लॉक 3,4,8,23 और 24 में से ब्लॉक 8 एवं 23 का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है |निर्माणाधीन ब्लॉक 8 एवं 23 में 644 आवास लगभग तैयार किया जा चुके हैं ।जिसमें ब्लॉक 8 एवं 23 में प्राथमिकता के आधार पर जमा किये गए लाभुकों के अंशदान की वर्तमान स्थिति निम्न है-

1.सुरक्षा राशि(5000/-)644लाभुक 2. प्रथम किस्त (20000/- )644 लाभुक
3 .द्वितीय क़िस्त(101500)-644 लाभुक
4.तृतीय किस्त (101500/-)-134 लाभुक
5. चतुर्थ किस्त (101500/-)-24 लाभुक
6. पंचम किस्त (101500/-)-10 लाभुक
7. केनरा बैंक द्वारा गृह लोन स्वीकृत – 24 लाभुक

विदित होगी कि बिरसानगर आवासीय परियोजना में एक आवास की कीमत 4.31 लाख है। जिसमें PMAY के दिशानिर्देश के अनुरूप किस्त का भुगतान निर्माण के प्रगति के अनुरूप निम्नवार ससमय लाभुकों को किया जाना है।

1.सुरक्षा राशि; आवास हेतु आवेदन पत्र के समय; 5000/-
2.प्रथम किस्त : आवंटन पत्र जारी होने के 30 दिनों के अंदर -20000/-
3. द्वितीय किस्त :लाभुक को आवंटित अवासीय ब्लॉक के निर्माण कार्य के 25% पूर्ण होने के उपरांत- 110500/-
4. तृतीय किस्त :लाभुक को आवंटित आवासीय ब्लॉक निर्माण कार्य के 50% पूर्ण होने के उपरांत -101500/-
5. चतुर्थ किश्त: लाभुक को आवंटित आवासीय ब्लॉक का निर्माण कार्य 75 % पूर्ण होने के उपरांत -101500 /-
6. पंचम किश्त :लाभुक को आवंटित ब्लॉक के निर्माण कार्य 90% पूर्ण होने के उपरांत -101500/-

उपरोक्त 644 आवास सितंबर 2024 तक प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने का लक्ष्य रखा गया है। लाभुकों के पूर्ण राशि (4,31,000/-) देने के बाद ही आवास की चाबी देने का प्रावधान है। लाभुकों के साथ बैठक/शिविर/नोटिस के उपरांत लगभग 46 लाभको द्वारा खुद से पूर्ण राशि जमा करने की सहमिति दी गयी है।

यह भी पढ़े :छऊ नृत्य कला केंद्र के समीप नलकूप गाड़ने को लेकर ग्रामीणों की बैठक आयोजित।

बैठक में उप नगर आयुक्त के द्वारा विशेष पदाधिकारी श्री अरविंद तिर्की एवं उपस्थित सभी विशेषज्ञों को निर्देश दिया कि जमशेदपुर निकाय क्षेत्र में प्रचार प्रसार करते हुए, सरकार के SOP के अनुरूप ” पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर 644 लाभुकों को calling, camp और नोटिस के जरिये motivate करने और अपना पूर्ण अंशदान जमा कराने का निर्देश दिया गया है। पूर्ण अंशदान (4,31,000/-) करने वाले लाभुकों को ही पूर्ण हो रहे आवास की चाबी दे दी जाएगी।

बैठक में विशेष पदाधिकारी श्री अरविंद तिर्की , विशेषज्ञ श्री रितेश राज, श्री अंकेश अखौरी एवं श्री आलोक नारायण शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version