TNF News

ह्यूमन वेलफेयर ने एमजीएम में पर्यावरण दिवस पर पौधा बांटा।

Published

on

जमशेदपुर : आज दिनांक 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की टीम ने एमजीएम के गाइनी वार्ड की माताओं को मुख्य अतिथि डीएसपी क्राइम कंट्रोल रूम अंजनी कुमार तिवारी एवं सब इंस्पेक्टर अंशु कुमार ने अपने हाथों से नव जनित शिशुओं की माताओं को 50 पौधे अपने शुभ हाथों से दिया और कहा के जिस प्रकार माँ अपने बच्चे की परवरिश करती है उसी प्रकार वो इस छोटे पौधे को भी अपने घर के आंगन में सींचे कर बड़ा करे ताकि वो हमारे पर्यावरण को सुरक्षित रखे और सभी जीव जंतुओं को ऑक्सीजन गैस प्रदान कर पाए।

यह भी पढ़े :एफटीएस युवा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण अभियान चलाकर 100 पेड़ लगाए।

मुख्य अतिथि ने कहा के धरती पर बढ़ रहे तापमान को देखते हुए ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने ये कदम काफी सराहनीय है इससे हम अपने आस पास के पर्यावरण में निश्चिंत रूप से बदलाव ला सकते है और जीवन को आसान बना सकते है।

ह्यूमन वेलफेयर

उसके बाद एमजीएम में रह रहे मरीज के अभिभावकों के बीच डीएसपी अंजनी कुमारी तिवारी एवं महिला विंग के सक्रिय सदस्य बिलकीस परवीन ने अपने हाथों से 500 लोगों में भोजन वितरण भी किया।

यह भी पढ़े :भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन ने विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया।

आज के इस मुख्य अवसर पर ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर,मानगो नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर मुख्तार आलम खान,डॉक्टर ताहिर हुसैन,जीशान अहमद,हाजी अयूब अली,रिजवानुज जमा,मास्टर खुर्शीद अहमद खान,नादिर खान,मोहम्मद शेरू,अमर नाथ,नूर आलम,महिला विंग की सक्रिय सदस्य बिलकीस परवीन,मोहम्मद जमशेद अली खास तौर से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version