जिलाधिकारी सह उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ की बैठक, युद्ध स्तर पर तैयारियों को मूर्त रूप देने का दिया निर्देश
जमशेदपुर : माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जमशेदपुर आगमन 15 सितंबर को प्रस्तावित है। इस दौरान माननीय प्रधानमंत्री टाटानगर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही स्टेशन परिसर में ही आयोजित सभा में लाभार्थियों को संबोधित करेंगे, उसके बाद वोल्टास गोल चक्कर से गोपाल मैदान तक रोड शो और गोपाल मैदान में आयोजित जनसभा में भाग लेंगे।
माननीय प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। इस क्रम में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल ने समाहरणालय सभागार में बैठक कर पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए तथा तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली। बैठक में माननीय प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर के सोनारी एयरपोर्ट स्थित हेलीपैड पर उतरने, टाटानगर स्टेशन, स्टेशन परिसर में कार्यक्रम स्थल, रोड शो, गोपाल मैदान में सभा स्थल, अतिथियों की सूची आदि पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में माननीय प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पदाधिकारियों को अलग-अलग कार्य सौंपे गए। भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा के दृष्टिकोण से कहां-कहां बैरिकेडिंग की जानी है इसका आकलन, भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता को मंच के आकार का आकलन कर प्रोटोकॉल एवं नियमानुसार प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया गया। इसी तरह कार्यक्रम स्थल के आसपास एवं विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारियों की तैनाती करने की जिम्मेदारी दी गई। इसी क्रम में निकटता पास, कार्यबल पास एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के पास के संबंध में संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन को अस्पताल को स्टैंडबाई मोड पर रखने एवं एंबुलेंस की व्यवस्था करने का टास्क दिया गया। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी एवं अग्नि सुरक्षा पदाधिकारी को भी उनके क्षेत्र से संबंधित कई कार्य दिए गए। कार्यक्रम का अंतिम ड्राई रन 14 सितंबर को होगा।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, पीडी आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी, अन्य प्रतिनियुक्त आईएएस अधिकारी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, निदेशक एनईपी, अपर नगर आयुक्त मानगो नगर निगम, उप नगर आयुक्त जेएनएसी, डीटीओ, डीपीओ, डीपीआरओ (पंचायती राज), डीपीआरओ (जनसंपर्क), विभिन्न लाइन विभागों के अधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।