TNF News

लालभट्टा में निःशुल्क चिकित्सा एवं पेंशन शिविर का आयोजन: 129 लोगों ने भरा पेंशन फॉर्म, 334 का हुआ स्वास्थ्य जांच।

Published

on

जमशेदपुर : लालभट्टा, गोलमुरी प्रखंड के अंतर्गत लाल भट्टा, भुइयांडीह, जमशेदपुर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं पेंशन शिविर का आयोजन जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के निर्देशानुसार गोलमुरी प्रखंड कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा के शुभ अवसर पर आयोजित किया गया। जिसमें सर्वजन पेंशन योजना के तहत 129 जरूरतमंद लोगों का फॉर्म भरा गया साथ ही सर्वजन पेंशन के अंतर्गत समाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन भरवाने वालों की तादाद काफी संख्या में रही।

यह भी पढ़े :ओम शांति प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में डॉक्टर्स डे समारोह का आयोजन।

स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न रोगों से संबंधित 12 चिकित्सकों सहित 10 सपोर्टिंग स्टाफ के दल के देखरेख में सहायता शिविर में 334 लोगों का जाँच कर दवा दी गई। मेडिकल कैंप में बस्ती के काफी लोगों ने चिकित्सा शिविर से लाभ उठाया, दांत, कान, नाक, स्वांस, अर्थो, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज सहित विभिन्न प्रकार के बीमारियों से संबंधित चेकअप के साथ-साथ सलाह भी लोगों ने लिया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने चिकित्सकों के दल का स्वागत एवं सम्मानित किया, साथ ही कहा कि चिकित्सा शिविर में चिकित्सकों को जो निशुल्क रूप से सेवा देने के लिए पहुंचे हैं। उनके प्रति आभार व्यक्त कर रहा हूं। चिकित्सकों ने बस्ती से आए सभी जरूरतमंद लोगों को बहुत ही बढ़िया ढंग से चेकअप करते हुए इलाज किया एवं मेडिकल सलाह भी दिया। साथ ही जिला अध्यक्ष ने आयोजक टीम के सभी सदस्यों को बधाई भी दिया।

चिकित्सा शिविर एवं सेवा शिविर को सफल बनाने में श्री सन्नी सिंह, सचिन कुमार सिंह, निखिल तिवारी, हरिहर प्रसाद, कुमार गौरव, सुशील घोष सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सेवा एवं सहायता में लगे रहे। डॉक्टरों की टीम में फिजीशियन डॉ एसजे सिंह, नेत्र विभाग एएसजी आई टीम, फिजियोथेरेपी डॉ अर्पिता कुंडू, पीएफटी जांच टीम उदय शंकर पंडित, ब्लड शुगर-ब्लड प्रेशर जमाली, विजय एवं राहुल, कैंप मैनेजर बिकेश सिन्हा, डेंटल डॉ नेहा मंडल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ हिना, कैंप को-ऑर्डिनेटर राज कपूर प्रसाद, विकाश अग्रवाल शामिल थे तथा यह स्वास्थ्य शिविर फोर्टिस केयर कोलकाता के सहयोग से लगाया गया।

जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने बताया कि आमजनता के सहायतार्थ निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं पेंशन फार्म भरने का शिविर प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी एवं मण्डल कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में लगातार लगाने का क्रम जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version