TNF News

सीतारामडेरा उरांव समाज भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित।

Published

on

जमशेदपुर : रविवार को सीतारामडेरा उरांव समाज भवन में अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा द्धारा आयोजित हुए निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में लगभग 236 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उटाया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तैलिक साहू महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व में यह शिविर आयोजित हुआ। इसी शिविर में विधवा पेंशन विद्धा पेंशन विकलांग पेंशन महिलाओं के लिए 50 वर्ष से 59 तक का फार्म भरवाया गया।

यह भी पढ़े :जनता दल (युनाइटेड) की प्रदेश कार्य समिति बैठक में मनोज मांझी की उम्मीदवारी दावेदारी।

शिविर में कुल पेंशन फॉर्म 90 भरवारा गया शिविर को संबोधित करते हुए डॉक्टर अजय कुमार ने कहा कि बस्तियों में इस प्रकार का निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन होते रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन हर सप्ताह करने हेतु साहू समाज को हर संभव प्रयास करने की बात कही।

 समाज

राकेश साहू ने बताया कि कई रोगियों का निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन 17 जुलाई बुधवार को दोपहर 11 उरांव समाज भवन से पूर्णिमा नेत्रालय अस्पताल ले जाकर कराया जाएगा। शिविर में जनरल फिजिशियन डॉ एस जे सिंह कैंप कोऑर्डिनेटर राजकुमार साह लैब टैक्नीशयन डॉ जमाली नेत्र जांच डॉ नीरज पटेल सी ईश्वरी मनीष राज कैंप ऑर्गेनाइजेशन फेफड़ा जांच (रक्तचाप, मधुमेह) दंत चिकित्सा,ब्लड प्रेशर, शुगर जांच आदि के डाक्टर मौजूद थे।

यह भी पढ़े :जमशेदपुर में इनर व्हील क्लब की 40वीं जिला सभा “मिराकी” का आयोजन।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकसभा के ऑब्जर्वर अभिजीत सिंह,जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के अध्यक्ष नीरज साहू को साहू समाज के जिला क्षेत्रीय पदाधिकारी ने अंग वस्त्र पहनकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उरांव समाज के सभी लोगों को अंग वस्त्र पहन के सम्मानित किया रामू तिर्की गंगाराम तिर्की शान्तोष लकड़ा किशोर लकड़ा बबलू खलकु लकड़ा शान्तोष भुइयां राजू भुइयां सोमा पॉय बुधु लकड़ा वस्त्र पहनकर सम्मानित किया डॉ अजय कुमार जी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से रामू तिर्की साहू समाज के राजू साहू विक्की साहू धीरज साहू दुर्गा प्रसाद भुइयांडीह नंदनगर अध्यक्ष सागर साहू, गोलू साव, वेदांत साहू, नीरज प्रसाद, अजीत रजक, विकास गोप, राजू ठाकुर, अरुण सिंह, अजय ठाकुर, मोहम्मद रिजवान, विश्वकर्मा रजक, चंद्रशेखर साहू, विकास शाहू  अन्य साहू समाज के नेता कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version