ग्रामीणों के साथ जमकर थिरके समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई।
रिपोटर : जय कुमार
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड की सुदूरवर्ती क्षेत्र नलिता पंचायत के बुरूनलिता गांव में डुबुल नृत्य का आयोजन किया गया. जहां पारंपरिक गीतों पर मांदर, नगाड़ा व ढोल की धून पर ग्रामीणों ने सामूहिक नृत्य कर परपंरा को निभाया.
यह भी पढ़े :प्रशासन का हस्तक्षेप के बाद हुआ निर्णय, मंच और अखाड़ा पूर्व निर्धारित स्थल पर बनाने का हुआ निर्णय।
इस दौरान ग्रामीणों के निमंत्रण पर चक्रधरपुर के पीपुल्स वेल्फेयर एसोसिएशन के सचिव सह समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई कार्यक्रम में शामिल हुये. साथ ही नगाड़ा बजाकर पारंपरिक गीतों पर ग्रामीणों के साथ जमकर थिरके. इस अवसर पर आदिवासी नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जहां गांव के विभिन्न टोलों के काफी अधिक संख्या में ग्रामीण इक्ट्ठा हुये.
देर शाम तक पारंपरिक नृत्य का सिलसिला चलता रहा. वहीं कार्यक्रम के अंत में अतिथि डॉ विजय सिंह गागराई ने नृत्य करने वाली 50 महिलाओं को साड़ी तथा नगाड़ा बजाने वाले 30 पुरुषों को गमछा देकर सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़े :चक्रधरपुर थाना परिसर में एसडीओ व डीएसपी ने किया वृक्षारोपण।
इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र कोम्बराई, सचिव मानकी कोम्बराई, कोषाध्यक्ष रूईदास गोप, सदस्य डान्सर कोम्बराई, कार्तिक डांगिल, डोकानी कोम्बराई, सुखराम डांगिल, ताराचंद डांगिल, विनोद गोप, प्रधान डांगिल सहित अन्य सदस्य सहित विभिन्न गांवों से आये महिला-पुरुष ग्रामीण उपस्थित थे।