तिजारा : क्षेत्र ईशरोदा गांव में सोमवार को साई जी महाराज का उन्नीसवां वार्षिकोत्सव भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें हजारों से अधिक श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी का लाभ लिया। इस दौरान ग्राम वासियों द्वारा आगंतुकों के लिए माकूल इंतजाम किए गए। प्रातः काल हवन कर भंडारे की शुरुआत की गई।
यह भी पढ़े :कदमा केडी फ्लैट सार्वजनिक सड़क को बंद करने के मामले पर जेएनसी ने पल्ला झाड़ा।
भंडारा शुरू होते ही श्रद्धालुओं भंडारा स्थल की ओर आने का सिलसिला शुरू होने लगा था। समिति द्वारा यहां महिला-पुरुषों के लिए पृथक से इंतजाम किए गए। इसके बाद लोगों को शीतल जल का सेवन भी कराया गया।
सामाजिक कार्यकर्ता देशपाल यादव ने बताया कि इस वर्ष भी भंडारे में लोगों ने बढ़चढ़ कर उपस्थिति दर्ज कराई। महाशय अजित सिंह एवं विनोद मेहता की टीम ने रागनी एवं भक्ति भजनों से समा बांध दिया।
यह भी पढ़े :मारवाड़ी युवा मंच ने 43वां स्थाई अमृतधारा का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर सरपंच रतिराम यादव, भाजपा नेता देशपाल यादव, रणबीर सिंह, प्रदीप कुमार, राजीव लम्बरदार, निहाल ठेकेदार, ताराचंद फौजी, प्यारेलाल फौजी, सुरतिया यादव, उदयराम, संजय सरपंच, ओमप्रकाश यादव, लख्खीराम, समय सिंह सहित हजारों भक्त उपस्थित थे।