TNF News

पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़।

Published

on

पुलिस को भारी पड़ता देख भागे नक्सली, नक्सलियों का सामान बरामद।

रिपोटर : जय  कुमार 

चाईबासा  : पश्चिम सिंहभूमि जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र मनोहरपुर के पत्थरबासा स्थित स्रोताकोचा के आस-पास जंगल पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों एवं पुलिस जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई. यह मुठभेड़ लगभग 4.50 बजे हुई।

यह भी पढ़े :कथित लोगों के द्वारा मुख्यमंत्री बहन बेटी मई-कुई स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना’ का फर्जी फॉर्म भराकर की जा रही अवैध वसूली।

पुलिस को प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता अजय महतो, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन अपने दस्ता सदस्यों (संख्या-10-12) के साथ कोल्हान – सारंडा क्षेत्र में भ्रमणशील होने की सूचना प्राप्त हुई।

सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी प्रतिबंधित नक्सली संगठन के सदस्य उसे क्षेत्र में जमा हुए हैं. उक्त सूचना मिलने के बाद शनिवार को पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवानों की एक संयुक्त अभियान जराईकेला थाना एवं मनोहरपुर थाना के सीमावर्ती जंगली क्षेत्र में शुरू किया गया है और रविवार की सुबह लगभग 4:50 पर नक्सलियों का साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस व नक्सलियों की ओर से लगभग 10 राउंड गोलियां चली।

जिसके बाद पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल एवं पहाड़ का सहारा लेते हुए भाग खड़े हुए। जिसके बाद सर्च अभियान के दौरान घटना स्थल से दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गयी है. संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है।

यह भी पढ़े :आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ेगी कांग्रेस पार्टी – प्रीतम बांकिरा।

ये सामग्री हुई बरामद

इस दौरान नक्सली वार्दी 01 पीस, काला फुलपैट-03 पीस 2, लाल सलाम कपड़ा- 02 पीस, स्टील थाली-02 पीस, बुनियादी चिकित्सा ज्ञान बुक-01, तिरपाल-01 पीस, गैती-01 पीस, पानी गैलन-02 पीस, विभिन्न प्रकार के आवश्यक जीवनरक्षक दवाई व अन्य दैनिक उपयोग की सामान बरामद की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version