TNF News

डॉ अजय कुमार जी के प्रयास से T.M.H का बिल 1लाख 20हजार रुपए हुआ माफ।

Published

on

जमशेदपुर : जनकल्याण एवं जनता की मदद के लिए हर वक्त खड़े रहने वाले जन सेवक जननायक डॉ अजय कुमार जी के सार्थक प्रयास से जरूरतमंद परिवार का हुआ बिल माफ T.M.H अस्पताल में इलाज रत काल्पनिक नाम ( मुस्कान कुमारी ) काफी दिनों से T.M.H अस्पताल में इलाज रत थी जिसके कारण अस्पताल का बिल 2 लाख 91 हजार के करीब हो चुका था।

यह भी पढ़े :करीम सिटी कॉलेज के मास कम्युनिकेशन-वीडियो प्रोडक्शन कोर्स के बूते दर्जनों विद्यार्थी विभिन्न मीडिया संस्थानों में कर रहे काम।

मुस्कान के परिजन यह बिल देने में असमर्थ थे मुस्कान के परिजनों ने डॉ अजय कुमार जी से संपर्क कर अपनी समस्या बताई डॉ अजय कुमार जी ने तुरंत T.M.H प्रबंधन से बात कर 1लाख 20हजार रुपए माफ करवाया मुस्कान पूर्वी विधानसभा के अंतर्गत टीनप्लेट की निवासी है डॉ अजय कुमार जी के इस सहयोग के लिए मुस्कान एवं मुस्कान के पूरे परिवार ने डॉक्टर अजय कुमार जी को धन्यवाद दिया और कहा हमें ऐसे ही जनप्रतिनिधि की आवश्यकता है जो जनता के लिए हमेशा हर वक्त खड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version