TNF News
बीबीमकेयु विश्वविद्यालय के नए कुलपति डॉ रामकुमार सिंह ने ग्रहण किया पदभार।
राहुल कुमार महतो एवं पीसी मंडल ने की शिष्टाचार मिलाकत
धनबाद : आज दिनांक 11 जुलाई 24 को बीबीमकेयु विश्वविद्यालय के नए स्थायी कुलपति आदरणीय डॉ रामकुमार सिंह से झारखंड के भीष्म पितामह विनोद बिहारी महतो के पोता राहुल कुमार महतो एवं बीबीएम कॉलेज बलियापुर के प्रिंसिपल पीसी मंडल ने शिष्टाचार मुलाकात कर शुभकामनाएं दी।
विश्वविद्यालय के तीसरे स्थायी कुलपति प्रो रामकुमार सिंह ने मंगलवार को पदभार संभाला . उन्हें प्रतिकुलपति प्रो पवन कुमार पोद्दार ने पदभार सौंपा.