TNF News

गौशाला के कार्यों के लिए लोडिंग टैम्पो दिया दान।

Published

on

राजस्थान : तिजारा गौशाला में टैम्पो की आवश्यकता को देखते सूरजमुखी पवित्र धाम पर स्थित श्री मोनी बाबा गौशाला में पुर्णिमा को गौसवेक विक्रम झुनझुनवाला ने लोडिंग टैम्पो दान में दिया । गौशाला कमेटी के सचिव देशपाल यादव ने झुनझुनवाला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गौशाला में छोटे लोडिंग वाहन की अति आवश्यकता थी जो आज पुरी हुई।

यह भी पढ़े :राजस्थान के कई जिलों में महिला के शरीर के कटे हुए अंग मिलने से सनसनी

झुनझुनवाला जी हर समय गौ सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। गौ माता की सेवा के लिए दिया गया दान दैहिक, दैविक और भौतिक पापों को नष्ट करता है। इस अवसर पर कमेटी के सचिव देशपाल यादव, बलवंत यादव, यशपाल आचार्य, कर्मवीर सिंह, संजय, जसवंत सिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version