सोशल न्यूज़
डॉक्टर एम. एन. अख्तर और जमील अख्तर को उमरा करने पर दी गई बधाई
डॉक्टर एम. एन. अख्तर और जमील अख्तर को उमरा करने पर दी गई बधाई
🌟 मक्का-मदीना से लौटने पर किया गया भव्य स्वागत
जमशेदपुर। शहर के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. एम. एन. अख्तर के उमरा कर लौटने पर आजादनगर थाना पीस कमेटी के सचिव मुख्तार आलम खान, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर और मीनू खान ने उनका फूलों की माला पहनाकर और गले मिलकर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर डॉ. अख्तर ने बताया कि उन्होंने मक्का-मदीना में देश की खुशहाली, तरक्की और शांति के लिए विशेष दुआएं मांगी। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि दुआ की है कि हर किसी को हज और उमरा की यात्रा का अवसर प्राप्त हो। डॉ. अख्तर ने मुख्तार आलम खान और सैयद आसिफ अख्तर का आभार भी व्यक्त किया।
इसी क्रम में, टाटा स्टील के लीगल डिपार्टमेंट में कार्यरत जमील अख्तर और उनकी पत्नी के उमरा करके जमशेदपुर लौटने पर भी ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से भव्य स्वागत किया गया। ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर, अध्यक्ष मतीनुल हक अंसारी, आजादनगर थाना पीस कमेटी के सचिव मुख्तार आलम खान और मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी ने जमील अख्तर और उनकी पत्नी को फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया।
🎉 स्वागत के दौरान सभी ने उमरा की मुकम्मल अदायगी पर मुबारकबाद दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सामाजिक सौहार्द और भाईचारे का सुंदर उदाहरण भी देखने को मिला।