खैरथल तिजारा : 19 जून। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ( 21 जून ) का आयोजन जिलेभर में जिला मुख्यालय, समस्त ब्लॉक मुख्यालय एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर किया जाएगा।जिला कलक्टर डाॅ आर्तिका शुक्ला ने बताया कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय आयोजन जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल में प्रात: 7 बजे से 8 बजे तक होगा।
यह भी पढ़े :गुरूजात संघ सोनारी में कबड्डी का निःशुल्क विशेष प्रशिक्षण शिविर।
उन्होंने कहा कि योग दिवस कार्यक्रम में सभी विभाग योग दिवस को सफल बनाने के लिए प्रयास करें एवं योग दिवस कार्यक्रम में अधिक से अधिक भागीदारी निभाएं।साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में जिले के सभी नागरिकों, स्कूली विधार्थियों, महिलाओ, सामाजिक व व्यापारिक संस्थाओ से भी सक्रिय भागीदारी करने की अपील की।
आयुर्वेद विभाग के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजीत बाल्याण ने बताया कि 10 वाँ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए योगभ्यास प्रोटोकाल के अनुसार विभिन्न योग आसनों का पूर्वाभ्यास प्रतिदिन करवाया जा रहा है।
यह भी पढ़े :बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में ग्राहक के साथ हुई ₹20000 की हेरा फेरी।
उन्होंने बताया की जिला मुख्यालय सहित सभी उपखंड मुख्यालयों पर प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों द्वारा योग पूर्वाभ्यास (प्रोटोकॉल) के तहत योगार्थियों को ग्रीवा चालन ,स्कंन्ध चालन एवं कटि चालन के योग अभ्यास के साथ साथ विभिन्न प्रकार के योग आसनों जैसे ताड़ासन ,वृक्षासन, पाद हस्तासन, त्रिकोणासन आदि आसनों का अभ्यास करवाया जा रहा है। साथ ही उनसे होने वाली लाभों की जानकारी दी जा रही है।