जमशेदपुर : मोहर्रम पर्व के बीच नजर साकची रवींद्र भवन सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जमशेदपुर डीसी सर, जिले के सीनियर एसपी सर, ग्रामीण/सिटी एसपी सर और डीडीसी सर की अध्यक्षता में जिले के सभी वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार संपन्न कराने को लेकर मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश दिये गये. और सौहार्दपूर्ण ढंग से.
यह भी पढ़े :भाजपा नेताओं का नेचर और सिग्नेचर जल्दी नहीं बदलता है : डॉ. अजय कुमार।
सभी मोहर्रम अखाड़ा समितियों से भी अनुरोध किया गया कि वे जुलूस में प्रशासन की सहायता के लिए अपने सभी सदस्यों की एक समर्पित स्वयंसेवी टीम की व्यवस्था करें, किसी भी समुदाय के प्रति किसी भी आपत्तिजनक संदेश या नारे पर विशेष ध्यान रखें।
जुलूस के दौरान कोई भी ऐसा खेल नहीं खेला जाना चाहिए, जिससे खेलने वालों या वहां से गुजरने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी हो. सभी जगहों से आये मुहर्रम के सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किये, सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सह अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू, सोनारी थाना शांति समिति के वरिष्ठ सदस्य मोहम्मद आजाद ने भी सभी मोहर्रम कमेटियों के साथ अपने विचार साझा किये.
यह भी पढ़े :पूर्व सांसद डॉक्टर अजय कुमार द्वारा नमदाबस्ती गुरुद्वारा में वाटर कूलर भेंट।
प्रशासन को आश्वासन दिया कि सोनारी में मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगा. इस कार्यक्रम में सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू समेत सोनारी थाना शांति समिति के सदस्य राहुल भट्टाचार्य, वलीउद्दीन, मोहम्मद ताहिर और मोहम्मद सफीक मौजूद थे.