TNF News
जिला विधिक सेवा प्राधिकार चाईबासा के सचिव रवि चौधरी ने मध्यस्थ अधिवक्ताओं के साथ की बैठक
- 10 मई 2025 को आयोजित होगा राष्ट्रीय लोक अदालत
चाईबासा (जय कुमार) : जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मौहम्मद शाकिर के निर्देशानुसार प्राधिकार के सचिव रवि चौधरी ने आगामी 10 मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल संचालन हेतु प्राधिकार से जुड़े मध्यस्थ अधिवक्ताओं के साथ एक आवश्यक बैठक की और राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से लंबित सुलहनीय मामलों के निष्पादन के लिए प्रेरित किया, जिससे ज्यादा लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ मिल पाए। साथ ही उन्होंने प्राधिकार के द्वारा किए जा रहे हैं दैनिक कार्यों के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक परिचर्चा भी की।
Read More : चाईबासा में नवनिर्मित जॉगर्स पार्क का लोकार्पण, मंत्री दीपक बिरुवा ने किया उद्घाटन
श्री चौधरी ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा नियमित तौर पर कार्यों की समीक्षा की जाती है तथा जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए प्राधिकार सदैव तत्पर रहता है। इस अवसर पर सभी मध्यस्थ अधिवक्ता उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी प्राधिकार के सचिव रवि चौधरी ने दी।