Election

जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने लिया मतगणना केंद्र का जायजा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश।

Published

on

जमशेदपुर : जमशेदपुर संसदीय निर्वाचन को लेकर मतगणना का कार्य 4 जून सुबह 8 बजे से को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर में होगा । मतगणना की तैयारी का जायजा लेने जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल को-ऑपरेटिव
कॉलेज पहुंचे ।

जिला

इस दौरान उन्होंने सुरक्षा से लेकर मतगणना के कार्य को शांतिपूर्ण, पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने को लेकर व्यवस्था की बारीकी से जांच की।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मतगणना से संबंधित टेबल अरेंजमेंट, कंप्यूटर इंस्टॉलेशन, इंटरनेट कनेक्टिविटी, सीलिंग अरेंजमेंट, वाहन पार्किंग की व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही मतगणना कार्य की व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्त अधिकारियों व कर्मियों से विस्तार से सभी पहलुओं की जानकारी ली ।

यह भी पढ़े :ईवीएम स्ट्रांग रूम की निगरानी में प्रतिदिन मुस्तैद हैं जमशेदपुर महानगर के भाजपा कार्यकर्ता।

मीडिया सेंटर में जरूरी व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिए । उन्होंने बताया कि मतगणना का कार्य सुबह आठ बजे से शुरू कर दिया जाएगा। इसे लेकर मतगणना कर्मियों को सुबह 5:30 बजे ही हर हाल में पहुंचने का निर्देश दिया गया। मतगणना केंद्र पर सभी अधिकारियों व कर्मियों को निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version