झारखंड
करीम सिटी कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित हुआ विभागीय सेमिनार
जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज, साकची, जमशेदपुर के अर्थशास्त्र विभाग के तत्वाधान में एक विभागीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ एजाज अहमद ने की। संगोष्ठी का विषय था- “टैरिफ युद्ध से भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव”।
सबसे पहले विभागाध्यक्ष ने निर्धारित विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा की टैरिफ युद्ध की सहायता से अमेरिका संपूर्ण विश्व पर अपना आर्थिक वर्चस्व बनाए रखना चाहता है और उभरते हुए देश चीन को अंकुश में रखना का प्रयास कर रहा है।
इस संगोष्ठी में कई छात्र-छात्राओं ने अपने लेख पढ़े। जिनमें मुस्कान कुमारी, सना नाज, वर्षा चौधरी, बेबी महतो, सुबोध कुमार, कुणाल नाग, शिव हंसदा, पीयूष कुमार एवं अनूप कुमार के नाम प्रमुख हैं।
Read More : इंस्टाग्राम फॉलोअर्स घटे, डिप्रेशन में डूबी मीशा ने कर ली आत्महत्या
संगोष्ठी के अंत में अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ इफ्तिखार नबी ने समीक्षा वक्तव्य प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा विभिन्न देशों से आयातित उत्पादों पर टैरिफ लगाए जाने से पूरे विश्व में व्यापार युद्ध की स्थिति पैदा हो गई है इसके दुष्प्रभाव का सामना निश्चित रूप से भारत को भी करना पड़ रहा है। जैसे निर्यात में कमी, मुद्रा की अस्थिरता, निवेश में कमी तथा मंडी का खतरा। जिस से रोजगार और नौकरियों के क्षेत्र में कमी आने की संभावना बन गई है।
संगोष्ठी के अंत में डॉ फखरुद्दीन अहमद ने छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया और सभा की समाप्ति की घोषणा की।