स्पोर्ट्स

Won A Medal Again – राजेंद्र विद्यालय की तीसरी कक्षा की छात्रा दीपिका सोय ने फिर जीता पदक

Published

on

  • Won a medal again : Deepika Soy, a third class student of Rajendra Vidyalaya, won a medal again
  • झारखंड राज्य वुशु प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन, कांस्य पदक किया नाम

जमशेदपुर : राजेंद्र विद्यालय, जमशेदपुर की तीसरी कक्षा की छात्रा दीपिका सोय ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। रांची के लॉन बॉल स्टेडियम में आयोजित 21वीं झारखंड राज्य सब-जूनियर व जूनियर वुशु प्रतियोगिता में दीपिका ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) अपने नाम किया।

दीपिका वर्तमान में डिमना क्लब में कोच विजय सोय के मार्गदर्शन में वुशु का प्रशिक्षण ले रही हैं। प्रतियोगिता में राज्य भर से आए युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया, जहां दीपिका की कला और अनुशासन ने निर्णायकों और दर्शकों का ध्यान खींचा।

Read More : Self-reliance : आत्मनिर्भरता की ओर एक सफल कदम: सबर समुदाय की मनु सबर बनीं प्रेरणा की मिसाल

🏅 पदक विजेताओं की सूची:

  • ख़ुशी कुमारी – स्वर्ण पदक (गोल्ड)
  • लीलावती कुमारी – रजत पदक (सिल्वर)
  • पूनम कुमारी – कांस्य पदक (ब्रॉन्ज)
  • दीपिका सोय – कांस्य पदक (ब्रॉन्ज)

दीपिका के पिता बादल सोय ने बेटी की सफलता पर गर्व जताते हुए कहा,

“दीपिका लगातार राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर न सिर्फ जमशेदपुर, बल्कि पूरे पूर्वी सिंहभूम जिले का नाम रोशन कर रही है। वह अभी छोटी है, लेकिन हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में वह राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा से देश का नाम गौरवान्वित करेगी।”

यह प्रतियोगिता राज्य के युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का एक अहम मंच प्रदान करती है, जहां दीपिका जैसी प्रतिभाएं अपनी मेहनत और लगन से उदाहरण पेश कर रही हैं। दीपिका की यह उपलब्धि न केवल विद्यालय और परिवार, बल्कि पूरे शहर के लिए गर्व का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version