जमशेदपुर: दीन बंधु ट्रस्ट ने सोमवार को छायानगर के स्लम बस्ती के बच्चों के साथ होली का उत्सव मनाया। इस खास अवसर पर संस्था ने बच्चों को पिचकारी, रंग, गुलाल, टोपी, बैलून, और मिठाई जैसे उपहार वितरित किए। बच्चे खुशी से उपहारों को गले लगाकर झूम उठे और एक-दूसरे को रंग लगाते हुए खुशियों का उत्साह बढ़ाया।
संस्था के अध्यक्ष श्री उत्तम चक्रवर्ती ने इस मौके पर बच्चों को “ईश्वर के रूप” बताते हुए उनके साथ होली मनाने और उनके साथ खुशियां बाँटने का महत्व बताया। इस उत्सव में साथी बस्तीवासियों के साथ भी होली मनाई गई और बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष श्री उत्तम चक्रवर्ती के साथ संस्था के सदस्यों जैसे नागेंद्र कुमार, शिबू नामता, सुनीता पोयरा, कंचन यादव, पिंकी देवी, यशोदा देवी, अंजन पोयरा, लक्ष्मी दे, निककी पात्रो, और उमेश साव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
यह भी पढ़ें: उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में आग लगने पर छत्रपति शिवाजी सेना ने जताया दुःख