TNF News

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के पांच विद्यार्थियों को सीएस लैंड ट्रैडर्स एंड डेवलपर्स ने 3 लाख के पैकेज पर किया लॉक

Published

on

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को रोजगार सत्र में सफलता

जमशेदपुर: नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित रोजगार सत्र में विश्वविद्यालय के विभिन्न शैक्षणिक पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस सत्र में एमबीए के कुंदन कुमार, रानी सिंह और रिद्धि कुमारी, बीबीए विभाग के रूपेश कुमार और बीबीए-एलएलबी के अतुल वर्मा रोजगार प्राप्त कर पाने में सफल रहे। इन विद्यार्थियों का चयन रियल स्टेट क्षेत्र की बहुप्रतिष्ठित कम्पनी सीएस लैंड ट्रैडर्स एंड डेवलपर्स ने अपने पुणे और गुरुग्राम स्थित शाखा के लिए किया है।

चयन प्रक्रिया:

विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विभाग के संकाय सदस्यों ने बताया कि रोजगार प्राप्ति की प्रक्रिया में विद्यार्थियों को ग्रुप डिस्कशन, अभिक्षमता जांच और अंत में व्यक्तिगत साक्षात्कार की त्रिस्तरीय चयन प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ा। सभी विद्यार्थियों ने सभी प्रक्रियाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया और उन्हें ऑफर लेटर दिया गया।

वेतनमान:

प्लेटमेंट सेल प्रभारी अधिकारी ने बताया कि फिलहाल सभी चयनित विद्यार्थियों को तीन लाख रुपये के वार्षिक पैकेज लॉक किया गया है। प्रशिक्षण सत्र को पूरा कर लेने के पश्चात विद्यार्थियों की दक्षता और कौशल के आधार पर उनके वेतनमान में वृद्धि की जाएगी।

यह भी पढ़ें : दीन बंधु ट्रस्ट ने महिला दिवस आयोजन में मतदाताओं को जागरूक किया

विश्वविद्यालय प्रबंधन की प्रतिक्रिया:

विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता (शैक्षणिक) प्रो. दिलीप शोम ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रबंधन का सदैव प्रयास है कि विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास के साथ ही उन्हें समय की मांग के अनुसार रोजगारोन्मुखी कौशल से युक्त बनाया जाए।

यह सफलता विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल और विद्यार्थियों दोनों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। यह दर्शाता है कि विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version